Narendra Modi Cabinet: आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. एनडीए की नई सरकार में हर दल का प्रतिनिधित्व देखने को मिलने वाला है. आज राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी के अलावा कई सांसद भी मंत्रिपद की शपथ लेंगे. इसको लेकर एनडीए के सहयोगी दलों के सांसदों को फोन आने शुरू हो गए हैं. आइए जानते हैं किस पार्टी के कौन-कौन सांसद मोदी कैबिनेट का हिस्सा बन सकते हैं.
इन दलों को मिलेगी मोदी कैबिनेट में जगह
दरअसल, नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. नई सरकार में एनडीए के सहयोगी दलों को मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए बीजेपी और सहयोगी दलों के बीच विचार-विमर्श हुआ है. अमित शाह, राजनाथ सिंह के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और शिवसेना के एकनाथ शिंदे जैसे नेताओं के साथ मंत्रिपरिषद में हिस्सेदारी को लेकर बात की गई. वहीं, आज सुबह टीडीपी, एलजेपी (आर) और जेडीयू जैसे दलों को सांसदों को फोन आए हैं. आइए जानते हैं अब तक किन-किन सासंदों को मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि गृह, रक्षा और वित्त जैसे मंत्रालय बीजेपी के पास ही रहने वाले हैं.
शपथ लेने वाले सांसदों से मिलेंगे मोदी
बता दें कि आज मोदी सरकार के नए कार्यकाल का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा. भारत ने अपने पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. समारोह में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमान दिल्ली पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी शपथ लेने वाले मंत्रियों के साथ सुबह 11.30 बजे चाय पर मुलाकात करने वाले हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में कहीं न कहीं सभी सांसदों को बता दिया जाएगा कि उन्हें किस मंत्रालय की कमान सौंपी जाने वाली है.
अब तक किन नेताओं को आए फोन?
- डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी)
- किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
- अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी)
- सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
- अमित शाह (बीजेपी)
- नितिन गडकरी (बीजेपी)
- राजनाथ सिंह (बीजेपी)
- एच डी कुमारस्वामी (जेडीएस)
- चिराग पासवान (एलजेपी-आर)
- जयंत चौधरी (आरएलडी)
- अनुप्रिया पटेल (अपना दल)