मुइज्जू से लेकर शेख हसीना तक, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने अब तक कौन-कौन से विश्व नेता पहुंचे दिल्ली?

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Narendra Modi Swearing in Ceremony: आज शाम 7.15 बजे नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम को बीजेपी के साथ एनडीए ऐतिहासिक बनाने में लगी है. कर्तव्य पथ को मोदी के पोस्टरों से पाट दिया गया है. वहीं, इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी देश के साथ विश्व के कई देशों के नेता बनेंगे. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष दिल्ली पहुंच गए हैं. वहीं, कुछ शाम तक पहुंच जाएंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अब तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ शनिवार को व मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ रविवार सुबह नई दिल्ली पहुंच चुके हैं. इसी के साथ नेपाल के पीएम प्रचंड, भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंहे थोड़ी देऱ में दिल्ली पहुंचेंगे.

ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष

आपको जानना चाहिए कि पिछले साल नवंबर के महीने में मालदीव के राष्ट्रपति बनने के बाद मुइज्जू पहली बार भारत आए हैं. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ पड़ोसी देश और हिंद महासागर क्षेत्र के सात देशों के उन नेताओं में शामिल हैं.

इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भारत और मालदीव समुद्री साझेदार और करीबी पड़ोसी हैं.” बांग्लादेश की राष्ट्रपति शेख हसीना और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. विदेश मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार शेख हसीना और अफीफ के अलावा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हैं.

तीसरी बार देश के पीएम बनेंगे मोदी

नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. आज शाम राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ लेने के साथ ही पीएम मोदी अपने नाम एक रिकॉर्ड कर लेंगे. 1962 के बाद वह पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री होंगे जो लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए इस पद की शपथ लेंगे.

यह भी पढ़ें: NEET Exam Controversy: नीट विवाद पर आई Rahul Gandhi की प्रतिक्रिया, बोले- “संसद में मैं बनूंगा आपकी आवाज…”

More Articles Like This

Exit mobile version