नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह होगा ऐतिहासिक, विदेशी मेहमानों के साथ खास अतिथि होंगे शामिल

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Narendra Modi Swearing in Ceremony: नरेंद्र मोदी आज शाम तीसरी बार देश के पीएम पद की शपथ लेंगे. आज का ये शपथ ग्रहण समारोह काफी खास रहने वाला है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के साथ विश्व के तमाम देशों के राष्ट्रध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी सफाईकर्मी, ट्रांसजेंडर, मजदूर के साथ वंदेभारत एक्सप्रेस के लोको पॉयलट भी होंगे. रविवार शाम होने वाले इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कुल 8000 मेहमान शामिल होने जा रहे हैं.

शाम को शपथ ग्रहण कार्यक्रम

आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसी के साथ नरेंद्र मोदी 1962 के बाद वह पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री होंगे जो लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए इस पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम को कई मायनों में खास बनाने की तैयारी है. इस शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के कई शीर्ष नेता शामिल हो रहे हैं. इसी के साथ देश भर से 10 वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट को भी विशेष मेहमान के रूप में आमंत्रित किया गया है. इनमें से चार महिला लोको पायलट भी हैं.

इन लोगों को विशेष निमंत्रण

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान देश सफाईकर्मी, मजदूर, ट्रांसजेंडर, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी और विकसित भारत के राजदूत खास तौर पर उपस्थित रहेंगे. इसी के साथ देश भर से 10 वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट को भी विशेष मेहमान के रूप में आमंत्रित किया गया है. इन मेहमानें में 4 महिला लोको पायलट हैं. आज शाम को करीब 8000 अतिथियों की उपस्थिति में नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

शपथ ग्रहण समारोह में दर्जनों देशों के राजदूत और उच्चायुक्त भी शिकरत करेंगे. वहीं, द्योग एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़ी दिग्गज हस्तियां भी उपस्थित रहेंगी.

ड्रोन दीदी भी रहेंगी मौजूद

राष्ट्रपति भवन में होने वाले समारोह के लिए आठ हजार मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की गई है. आज के कार्यक्रम में सेंट्रल विस्टा परियोजना में काम करने वाले मजदूरों, सफाई कर्मचारियों, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों, विकसित भारत के राजदूतों और ड्रोन दीदी भी मौजूद रहेंगी. मिली जानकारी के अनुसार मेहमानों के आगमन का सिलसिल जारी है. इस कार्यक्रम के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी मेहमान तिहरे सुरक्षा घेरे में रहेंगे. राष्ट्रपति भवन के आस पास के इलाके को नो फ्लाइंग जोन में बदल दिया गया है.

यह भी पढ़ें: मुइज्जू से लेकर शेख हसीना तक, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने अब तक कौन-कौन से विश्व नेता पहुंचे दिल्ली?

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This