National Civil Services Day 2025: देश में आज सिविल सर्विस डे मनाया जा रहा है. ये दिन सिविल सेवकों को उनके योगदान और कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस खास अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने बधाई दी है.
राष्ट्रपति मुर्मु ने दी बधाई
राष्ट्रपति मुर्मु ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, सिविल सेवा दिवस पर सभी सिविल सेवकों को बधाई! लोक सेवा में आपकी भूमिका, नीति निर्माण और कार्यान्वयन में आपके योगदान ने नागरिकों की भलाई और देश के विकास को प्रभावित किया है. देश को उसके महत्वाकांक्षी उद्देश्यों को प्राप्त करने में सक्षम बनाने और सुशासन में नए मानदंड स्थापित करने में आप सराहनीय भूमिका निभाएँ.
Greetings to all civil servants on Civil Services Day! Your role in public service, your contribution to policy making and implementation have impacted the well-being of citizens and development of the country. May you play a commendable role in enabling the country realise its…
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 21, 2025
लोकसभा स्पीकर ने दी हार्दिक शुभकामनाएं
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लिखा, “सिविल सर्विस डे पर देश के सभी सिविल सेवा अधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं. देश के विकास और व्यवस्था के सुचारु संचालन में सिविल सेवकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. सिविल सेवा अधिकारी शासन और जनता के बीच सेतु की तरह काम करते हैं. संसद और विधान सभाओं में विधायिका जो कानून बनाती हैं, उन्हें जमीन पर उतारने और पालन करवाने में सिविल सेवक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.”
उन्होंने आगे लिखा, “हर वर्ष भारतीय सिविल सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी भारत की संसद में स्टडी विजिट के लिए आते हैं. संसदीय कार्यप्रणाली पर उन्हें दक्ष बनाने के लिए लोकसभा का शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान प्राइड ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन करता है. इस दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों से मिलकर, उनसे संवाद कर सुखद अनुभव होता है. देश के लिए युवा अधिकारियों के प्रगतिशील दृष्टिकोण को जानकर खुशी होती है.”
सीएम योगी ने सिविल सर्वेंट्स के समर्पण को किया नमन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स के जरिए सिविल सर्वेंट्स की (National Civil Services Day 2025) कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण को नमन किया. उन्होंने लिखा, “समाज व राष्ट्र की प्रगति के आधार सभी कर्तव्यनिष्ठ सिविल कार्मिकों को ‘सिविल सेवा दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपकी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण ही आपके कार्यों की सबसे बड़ी पहचान है. आप सभी के अथक परिश्रम और ईमानदारी से समाज में सकारात्मक परिवर्तन को नित नई गति मिलती है.”
समाज व राष्ट्र की प्रगति के आधार सभी कर्तव्यनिष्ठ सिविल कार्मिकों को ‘सिविल सेवा दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
आपकी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण ही आपके कार्यों की सबसे बड़ी पहचान है। आप सभी के अथक परिश्रम और ईमानदारी से समाज में सकारात्मक परिवर्तन को नित नई गति मिलती है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 21, 2025
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर लिखा, “प्रगति, गरीब के उत्थान एवं प्रशासनिक व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण से लोककल्याण के प्रयासों को समर्पित राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. लोकसेवकों के कठोर परिश्रम, लगन और प्रतिबद्धता से भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है. आप सभी विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प साकार करने में उल्लेखनीय योगदान दें, मेरी मंगलकामनाएं हैं.”
क्यों मनाया जाता है सिविल सर्विस डे
बता दें कि हर साल 21 अप्रैल को सिविल सर्विस डे मनाया जाता है. यह दिन सिविल सेवकों को उनके योगदान और कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाता है.