National Creators Award: रचनाकारों को पीएम मोदी ने किया सम्मानित, कंटेंट क्रिएटर्स को दी इस बात की गारंटी

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

National Creators Award: राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में पहले National Creators Award का आयोजन किया गया. इस अवार्ड के कार्यक्रम में देश भर से चुनकर आये कंटेंट क्रिएटर के 20 श्रेणियों में पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कंटेंट क्रिएटर्स को संबोधित किया.

उन्होंने इस दौरान कहा कि ये पहला ऐसा अवार्ड जो शायद आने वाले दिनों में बहुत प्रमुख स्थान लेना वाला है. ये इस नए युग को ऊर्जा से भर रहा है. रचनात्मकता को सम्मान देना और समाज के रोजमर्रा जिंदगी के प्रति जो संवेदनशीलता है उसको सम्मान करने का ये अवसर है. भविष्य में ये अवार्ड कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बहुत बड़ा प्रेरणा बनेगा. आज जिन्हें ये अवार्ड मिले मैं उन्हें बधाई देता हूं.

शिव जी के बिन कुछ नहीं चलता

भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि आज एक और संयोग है कि ये पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर आयोजित हो रहा है और मेरे काशी में तो शिव जी के बिना कुछ नहीं चलता है. शिव भाषा, कला और क्रिएटिविटी के जनक माने गए हैं. हमारे शिव नटराज हैं. शिव के डमरू से माहेश्वर सूत्र प्रकट हुए हैं. शिव का तांडवलय सृजन की नींव रखता है. मैं आपको और सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं.

पीएम ने महिला अंतरराष्ट्रीय दिवस का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, लेकिन मैं पहली बार देख रहा हूं कि यहां मौजूद पुरुष भी तालियां बजा रहे हैं. मैं उन सभी बेटियों को बधाई देता हूं जिन्हें आज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. मुझे आप सभी पर बहुत गर्व है. मैं देश और दुनिया की महिलाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. आज मैंने गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम कर दी है.

पीएम मोदी ने दी रचानाकारों को ये गारंटी

पीएम मोदी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं लेकिन ये कार्यक्रम उसके लिए नहीं है. मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगले शिवरात्रि पर मैं ही ऐसा कार्यक्रम करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि क्या हम ऐसा कंटेंट और ज्यादा बना सकते हैं, जो यूथ में ड्रग्स के नकारात्मक प्रभाव को लेकर जागरूकता लाए? हम समझा सकते हैं कि युवाओं के लिए नशा कूल नहीं है.

यह भी पढ़ें: National Creators Award: पीएम मोदी ने रणवीर इलाहाबादिया को नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड से किया सम्मानित

Latest News

क्या रात में सही से नहीं आती है नींद? करें इन एसेंशियल ऑयल का इस्ते‍माल, मिलेगी चैन की नींद

Essential Oils for Sound Sleep: सेहत के लिए पर्याप्‍त नींद लेना बहुत जरूरी है. आमतौर पर व्‍यक्ति को 7...

More Articles Like This