सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट मामले में NGT आज करेगा सुनवाई

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

National Green Tribunal-NGT: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) आज (20 मार्च) को सुनवाई करेगा. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट मामला कई दिनों से चर्चा में बना हुआ हैं, ट्रिब्यूनल ने पिछली सुनवाई में दो बड़े अधिकारियों पर जुर्माना लगाया था. उनमें से एक गुरदासपुर का डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल था. संवाद सूत्रों के मुताबिक, एनजीटी ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट मामले में गुरदासपुर के डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल व पर्यावरण विभाग के सचिव पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया था.

इसके साथ ही दोनों को अगली सुनवाई में पेश होने के लिए कहा था. यह मामला दीनानगर के सुनील दत्त की ओर से कचरा प्रबंधन को लेकर नगर काउंसिल दीनानगर के खिलाफ दायर याचिका से संबंधित है. एनजीटी का उद्देश्य जिम्मेदार पक्षों को उनके कार्यों के लिए उत्तरदायी ठहराकर, वैधानिक प्रावधानों का पालन करना और अपशिष्ट प्रबंधन बुनियादी ढांचे और प्रथाओं में सुधार लाना है. एनजीटी भारत में एक विशेष निकाय है, जिसका गठन पर्यावरण, वनों और अन्य प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और संरक्षण से संबंधित मामलों में सुनवाई के लिए हुआ था.

ये भी पढ़े: Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?

Latest News

Vivo S20 सीरीज की लॉन्‍च डेट से उठा पर्दा! जानें संभावित स्पेसिफिकेशन

Tech News: वीवो ने अपने अपकमिंग फोन Vivo S20 और S20 Pro के लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया...

More Articles Like This