National Health Mission: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को अगले 5 वर्षों तक जारी रखने की केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

National Health Mission: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) को अगले पांच वर्षों के लिए विस्तार को मंजूरी दे दी. पहली बार 2005 में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) के रूप में शुरू की गई इस योजना को कई बार बढ़ाया गया है, सबसे हालिया विस्तार 2021 में 2026 तक चलाने के लिए दिया गया है. पत्रकार वार्ता के दौरान केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मिशन के तहत देश ने कई ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल किए हैं. इससे देशभर में करीब 12 लाख स्वास्थ्यकर्मी जुड़े हैं। कोविड के भयावह काल का सामना करने में मिशन ने बड़ी भूमिका निभाई है और देश को 2.20 अरब कोविड टीके लगाए तथा सर्टिफिकेट बांटे गए हैं. सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मंत्रिमंडल को वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रगति से अवगत कराया गया.

मंत्रिमंडल को मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर, मृत्यु दर और कुल प्रजनन दर में त्वरित गिरावट तथा टीबी, मलेरिया, कालाजार, डेंगू, तपेदिक, कुष्ठ रोग, वायरल हेपेटाइटिस आदि जैसे विभिन्न रोगों के कार्यक्रमों के संबंध में प्रगति और राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन जैसी नई पहलों से भी अवगत कराया गया.

National Health Mission के तहत प्राप्त प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार हैं—

  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत देशभर में 220 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन की खुराकें दी गईं.
  • वर्ष 1990 के बाद से मातृ मृत्यु दर (MMR) में 83% की गिरावट आई है.
  • वर्ष 1990 के बाद से 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर में 75% से अधिक गिरावट आई है.
  • टीबी के मामले 2015 में प्रति एक लाख में 237 से घटकर 2023 में 195 हो गए हैं. वहीं, इससे मृत्यु दर 28 से घटकर 22 हो गई है.
  • प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (Prime Minister TB Free India Campaign) के तहत 1.56 लाख निक्षय मित्र स्वयंसेवक 9.4 लाख से अधिक टीबी रोगियों की सहायता कर रहे हैं.
  • वित्त वर्ष 2023-24 तक आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्रों की संख्या 1.72 लाख तक.
  • राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (National Mission to Eradicate Sickle Cell Anemia) ने 2.61 करोड़ से अधिक व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की.
  • भारत ने खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान में 97.98% कवरेज हासिल किया.
  • मलेरिया नियंत्रण प्रयासों से मृत्यु दर और मामलों में कमी आई है.
  • कालाजार उन्मूलन लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा हुआ.
  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम ने वित्त वर्ष 2023-24 में 4.53 लाख से अधिक डायलिसिस रोगियों को लाभान्वित किया है.

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत 2005 में की गई थी, जिसका उद्देश्य जिला अस्पताल (DH) स्तर तक ग्रामीण आबादी, विशेष रूप से कमजोर समूहों को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली का निर्माण करना था. वर्ष 2012 में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की अवधारणा बनाई गई और एनआरएचएम को दो उप-मिशनों यानी NRHM और एनयूएचएम के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के रूप में पुनः नामित किया गया.

More Articles Like This

Exit mobile version