National Space Day 2024: 23 अगस्त भारत के लिए एक ऐतिहासिक तारीख है. आज ही के दिन भारत ने अंतरिक्ष में अपना परचम लहराया था. ISRO के चंद्रयान 3 ने चांद के साउथ पोल पर सफलतापूर्वक लैडिंग कि थी. भारत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि को एक साल पूरे हो गए, जिसे देश ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ (National Space Day) के रूप में मना रहा है. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है.
PM मोदी ने दी देशाविसयों को बधाई
‘नेशनल स्पेस डे’ के खास मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “पहले नेशनल स्पेस डे पर सभी को बधाई. हम स्पेस सेक्टर में अपने देश की उपलब्धियों को बड़े गर्व के साथ याद कर रहे हैं. यह हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की सराहना करने का भी दिन है. हमारी सरकार ने स्पेस सेक्टर को लेकर कई फ्यूचरिस्टिक फैसले लिए हैं और आने वाले समय में हम और भी ज्यादा फैसले करने वाले हैं.”
Greetings to everyone on the first National Space Day. We recall with great pride our nation’s achievements in the space sector. It is also a day to laud the contributions of our space scientists. Our Government has taken a series of futuristic decisions relating to this sector… pic.twitter.com/E7QcNDSm4u
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2024
सीएम योगी ने शेयर किया पोस्ट
पीएम मोदी के अलावा सीएम योगी ने भी इस ऐतिहासिक दिन की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, “आज ही के दिन वर्ष भर पहले देश के महान वैज्ञानिकों ने अपनी अनूठी प्रतिभा, असाधारण कौशल और अथक परिश्रम से चंद्रमा पर सफलतापूर्वक ‘चंद्रयान-3’ की सॉफ्ट लैंडिंग कराकर अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में एक नया और ऐतिहासिक कीर्तिमान रचते हुए मां भारती को गौरवान्वित किया था.”
सीएम ने आगे लिखा, “राष्ट्र की इस अभूतपूर्व उपलब्धि के सम्मान में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 23 अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ मनाने का निर्णय लिया गया था, जो देशवासियों, विशेषकर युवाओं को विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रेरित कर रहा है. आज प्रथम ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के अवसर पर हमारे मेधावी वैज्ञानिकों का अभिनंदन, जिन्होंने भारत को विश्व के नक्शे पर एक प्रमुख अंतरिक्ष शक्ति के रूप में स्थापित किया है. आप सभी को ढेरों बधाई और शुभकामनाएं!”
आज ही के दिन वर्ष भर पहले देश के महान वैज्ञानिकों ने अपनी अनूठी प्रतिभा, असाधारण कौशल और अथक परिश्रम से चंद्रमा पर सफलतापूर्वक ‘चंद्रयान-3’ की सॉफ्ट लैंडिंग कराकर अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में एक नया और ऐतिहासिक कीर्तिमान रचते हुए माँ भारती को गौरवान्वित किया था।
राष्ट्र की… pic.twitter.com/t4f6WqNLLU
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 23, 2024
‘नेशनल स्पेस डे’ की रखी गई है खास थीम
बता दें कि आज ही के दिन चंद्रयान 3 के विक्रम लैंडर ने साउथ पोल पर सफलतापूर्वक लैडिंग कि थी. भारत के इस मिशन का डंका दुनियाभर में बजा था. इसके बाद पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक दिन को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के तौर पर मनाने का ऐलान किया था. आज देशभर में भारत की इस उपलब्धि को धूमधाम से मनाया जाएगा. पहले नेशनल स्पेस डे की थीम ‘चंद्रमा को छूते हुए जीवन को छूना: भारत की अंतरिक्ष गाथा’ रखी गई है.