Navratri 2024: पीएम मोदी ने नवरात्रि के मौके पर लिखा मां दुर्गा को समर्पित गरबा गीत, Social Media पर किया शेयर

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Navratri 2024: सनातन धर्म में नवरात्रि का त्योहार अन्य प्रमुख त्योहार में से एक है. इस दौरान, मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि विधान से पूजा की जाती है. शारदीय नवरात्रि का ये पर्व 3 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नवरात्रि के पांचवें दिया यानि सोमवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर मां दुर्गा को श्रद्धांजलि के रूप में लिखा अपना ‘गरबा’ गीत साझा किया.

पीएम मोदी ने लिखा, यह नवरात्रि का पावन समय है और लोग अलग-अलग तरीकों से उत्सव मना रहे हैं, जो मां दुर्गा की भक्ति से जुड़े हैं. श्रद्धा और आनंद की इस भावना में, यहां आवती कलाय है, एक गरबा जो मैंने उनकी शक्ति और कृपा को श्रद्धांजलि के रूप में लिखा है. उनका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे.

पीएम मोदी ने गायक पूर्वा मंत्री को दिया धन्यवाद

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने इस गरबा गीत को गाने और उसे मधुर प्रस्तुति देने के लिए गायक पूर्वा मंत्री को धन्यवाद दिया, जिनकी उन्होंने एक प्रतिभाशाली उभरते गायक के रूप में प्रशंसा की.

Latest News

Kangana Ranaut की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने भेजा नोटिस

अभिनेत्री एवं हिमाचल प्रदेश मंडी से सांसद कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह एवं किसानों के अपमान के मामले में...

More Articles Like This