Netaji Subhash Chandra Bose: 23 जनवरी को देशभर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती मनाई जाती है. ओडिशा में जन्मे नेताजी सुभाष चंद्र बोस देशभक्ति और साहस के एक महान प्रतीक थें. भारत के स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अमूल्य योगदान के सम्मान में भारत सरकार ने साल 2021 में उनके जन्मदिन को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में घोषित किया था.
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य नेताओं ने भी संविधान सदन में नेताजी को नमन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से बातचीत की और बच्चों के साथ ‘जय हिंद’ के नारे भी लगाए.
पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा…
हालांकि इससे पहले उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि “पराक्रम दिवस पर मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान अद्वितीय है. नेताजी साहस और धैर्य के प्रतीक थे, उनका विजन हमें प्रेरित करता रहता है, क्योंकि हम उनके सपनों का भारत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.”
इसे भी पढें:-National Health Mission: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को अगले 5 वर्षों तक जारी रखने की केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी