Bareilly: झुमकों के शहर को दीवाली पर बड़ी सौगात, ग्रेटर बरेली 2 बसाने का ऐलान; जानिए डिटेल

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Greater Bareilly 2 Township: रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली के बाद झुमको के शहर को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. बीडीए (Bareilly Development Authority) ने तीसरी बड़ी टाउनशिप ‘ग्रेटर बरेली 2’ (Greater Bareilly 2) को विकसित करने के तैयारी है. बीडीए को इस बाबत मंजूरी भी मिल गई है. बताया जा रहा है कि ‘ग्रेटर बरेली 2’ टाउनशिप को 300 हेक्टेयर भूमि पर तैयार करने की तैयारी है.

दरअसल, रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली के बाद झूमकों के शहर की ये तीसरी सबसे बड़ी टाउनशिप होगी. जानाकारी हो कि हाल ही में ‘ग्रेटर बरेली योजना’ के अंतर्गत बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने लगभग 700 प्लॉट आवंटित किए थे.

तीसरी सबसे बड़ी टाउनशिप बसाने की तैयारी
बीडीए ने तीसरी सबसे बड़ी टाउनशिप को बसाने के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही भूमि अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया जाएगा. जानकारी दें कि हाल ही में प्राधिकरण ने अपना दायरा बड़ा कर दिया है. अब बरेली विकास प्राधिकरण के अंतर्गत करीब 299 गावों को शामिल किया गया है.

बरेली प्राधिकरण के ग्रेटर बरेली योजना को सरकार द्वारा काफी सराहना मिली थी. सरकार ने इसके विकास के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये दिए थे. इस नए टाउनशिप को लेकर बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि ‘ग्रेटर बरेली-2 योजना’ पर काफी तेजी के साथ काम किया जा रहा है. जल्द ही इसको लॉन्च करने की तैयारी है.

ग्रेटर बरेली 2 की सौगात
उल्लेखनीय है कि रामगंगा नगर को बसाने के लिए बिथरी चैनपुर में साल 2004 में बरेली विकास प्राधिकरण ने 276 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया था. इस वर्ष प्राधिकरण ने लगभग 1600 करोड़ की लागत से ‘ग्रेटर बरेली योजना’ लॉन्च की थी. इस योजना के तहत 240 हेक्टेयर जमीन खरीदी गई. अब बरेली प्राधिकरण ने ‘ग्रेटर बरेली 2’ में 300 हेक्टेयर से अधिक भूमि अधिग्रहण करने की तैयारी में है, जिसकी योजना लगभग तैयार है.

यह भी पढ़ें-

Latest News

सऊदी अरब ने भारत-पाकिस्तान समेत 14 देशों के वीजा को किया बैन, हज पर क्याश होगा इसका प्रभाव?

Saudi Arabia bans visa for 14 countries : सऊदी अरब ने भारत-पाकिस्तान समेत दुनिया के कुल 14 देशों के...

More Articles Like This

Exit mobile version