New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ के लिए जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ होगी कार्रवाई: संजय जायसवाल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भाजपा के सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ और उसमें 18 लोगों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर इस घटना को लेकर जिम्मेदारी भी तय होगी. उन्‍होंने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे, निश्चित तौर पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.

लालू यादव ने 15 साल तक बिहार को लूटा- संजय जायसवाल

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान राजद के अध्यक्ष लालू यादव द्वारा दिल्ली की घटना पर रेल मंत्री से इस्तीफा मांगे जाने पर संजय जायसवाल ने कहा, जिस तरह की घटना हुई है, वह अत्यंत दुखद है. लालू यादव ने 15 साल तक बिहार को लूटा. उनके घर में रहने वाले उनके साले भी बता रहे हैं कि उस दौर में मुख्यमंत्री आवास से अपहृत व्यक्तियों को मुक्त करने की डील होती थी. लालू यादव को इस बयान पर भी टिप्पणी करनी चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कैसे करोड़ों रुपए कमाए.

भाजपा के सांसद संजय जायसवाल ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लालू यादव के बयान पर कहा, हर पिता का सपना होता है कि उसका बेटा सफल हो, चाहे वह नौवीं पास हो या किसी लायक भी नहीं हो. लालू यादव को लगता है कि जब मेरे जैसे अपराधी, घोटालेबाज जो चार साल जेल में रहा, उसके बाद भी मुझे वोट मिल सकता है, तो मेरे बेटे को वोट क्यों नहीं मिल सकता है.

Latest News

विचारों में सामंजस्य बनाने की G-20 की क्षमता वैश्विक एजेंडे के लिए महत्वपूर्ण: एस जयशंकर

G20 Summit: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में...

More Articles Like This