New Delhi Railway Station Stampede: 14 फरवरी, शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक भगदड़ मच गई. जिसमें अब तक 18 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. वहीं, 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. ये हादसा रात करीब 9.30 बजे हुआ. घटना से प्रभावित हुए लोगों को मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है.
सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं, घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को 1 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.
स्टेशन पर कैसे मची भगदड़
हादसे के दौरान स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि महाकुंभ के लिए जाने वाली 2 ट्रेनें लेट हो गई थी. जिसके कारण स्टेशन पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. सभी लोग स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. इसी दौरान प्लेटफॉर्म में बदलाव की अनाउंसमेंट की गई, जिसके कारण लोग एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर भागने लगे. इसी वजह से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. हालांकि, कई लोगों को कहना है कि प्लेटफॉर्म में चेंज का अनाउंसमेंट नहीं किया गया. लोगों को लगा कि उनकी ट्रेन दूसरे प्लेटफॉर्म पर है. इसलिए वहां अचानक अफरा-तफरी मच गई.
लोगों ने ये भी बताया कि प्लेटफॉर्म से अधिक भीड़ पुल पर थी और ये भगदड़ वहीं पर मची. हादसे के दौरान स्टेशन पर मौजूद लोगों ने ये भी बताया कि इससे पहले कभी भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इतनी नहीं देखी है.
राष्ट्रपति से लेकर पीएम मोदी ने जताया दुख
इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारी दुख जताया है. वहीं, इस मामले में विपक्ष केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रेलवे की बदइंतजामी पर भी सवाल किए हैं.