New Delhi Station Stampede: रेलवे ने नई दिल्ली स्टेशन की घटना का लिया संज्ञान, बोले रामदास आठवले- ‘दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई….’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ पर गहरा दुख व्यक्त किया है. रामदास आठवले ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि प्रशासन को इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए और अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए. उन्‍होंने कहा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन दुर्घटना हुई है, हम इस पर दुख व्यक्त करते हैं. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इससे पहले प्रयागराज में भी इसी तरह की स्थिति देखने को मिली थी, जब रेलवे प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था.

ट्रेन की घोषणा होते ही लोग उत्साहित होकर दौड़ने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई और यह हादसा हुआ. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने आगे कहा कि इस हादसे में कुछ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. मुझे लगता है कि इस तरह के हादसों से बचने के लिए प्रशासन को और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. रेलवे मंत्री ने इस घटना पर संज्ञान लिया है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

हमारे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक सक्रिय और जिम्मेदार मंत्री हैं. उन्होंने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और जिन अधिकारियों की गलती होगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. रामदास आठवले ने विपक्षी दलों की ओर से रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने कहा कि विपक्ष बार-बार मंत्री को हटाने की मांग कर रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि यह उचित नहीं है. रेल मंत्री ने पूरी जांच के आदेश दिए हैं और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में मंत्री को हटाने से कोई हल नहीं निकलेगा.

हम सबको शांति से काम करना चाहिए। हमारी जिंदगी अनमोल है और हमें उसे जोखिम में डालने से बचना चाहिए. रेलवे द्वारा दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को दस लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की गई है. रेल प्रशासन को भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.

बता दें, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई, हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.

More Articles Like This

Exit mobile version