New Governor: देश के 9 राज्यों में नियुक्त हुए नए राज्यपाल, जानिए किसको किस स्टेट की मिली जिम्मेदारी

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Governor: शनिवार देर रात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई राज्यों के लिए राज्यपालों की नियुक्तियों की घोषणा की गई. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 6 नए राज्यपाल की नियुक्तियां हुई हैं. जबकि 3 के कार्यक्षेत्र में बदलाव हुआ है. आइए जानते किसको किस राज्य की जिम्मेदारी मिली है.

जानिए किसे किस राज्य की मिली जिम्मेदारी

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. साथ ही उन्हें मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है, वहीं गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. कटारिया को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का प्रशासक भी नियुक्त किया गया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक के पद से बनवारीलाल पुरोहित का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

संतोष कुमार गंगवार झारखंड के राज्यपाल

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है और उन्हें मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.’ झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राधाकृष्णन के स्थान पर संतोष कुमार गंगवार झारखंड के नए राज्यपाल होंगे.

रमेन डेका को मिली छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी

विज्ञप्ति के अनुसार, हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, विष्णु देव वर्मा तेलंगाना के राज्यपाल होंगे और ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम के नए राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि रमेन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल और सी एच विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

 

More Articles Like This

Exit mobile version