New Indian Army Chief: कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी? जिन्हें मिली भारतीय सेना की कमान

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Army Chief Lt General Upendra Dwivedi: थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे आज सेवानिवृत्ति हो गए हैं. वहीं, उनकी जिम्मेदारी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने संभाल ली है. बता दें कि भारत के नए सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी 30वें सेनाध्यक्ष बने हैं. इससे पहले, वे 24 फरवरी से उप सेना प्रमुख थे. आइए जानते हैं कौन हैं उपेंद्र द्विदेदी, जिन्हें भारतीय सेना की जिम्मेदारी आज सौंपी गई है.

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने उप सेना प्रमुख को सेना प्रमुख की जिम्मेदारी दी है. लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ऐसे वक्त में यह पदभार संभाल रहे हैं जब भारतीय सेना संरचनात्मक सुधारों के साथ-साथ स्वदेशीकरण के जरिये बड़े आधुनिकीकरण के दौर से गुजर रही है. आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी विशिष्ट सेवा मेडल और अतिविशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित हैं. WAR MAP हो या LAC-LOC इन सभी चीजों के ये महारथी हैं. इन्हें भारत चीन सीमा का लंबा अनुभव है.

शिक्षा

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी नेशनल डिफेंस कॉलेज और US आर्मी वॉर कॉलेज से पढ़ाई की है. उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और आर्मी वॉर कॉलेज, महू से भी पढ़ाई पूरी की है. द्विवेदी के पास स्ट्रै़टजिक स्टडी (Strategic studies) और मिलिट्री साइंस दोनों की मास्टर डिग्री है.

अनुभव

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की पहली तैनाती 15 दिसंबर, 1984 को भारतीय सेना की 18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स में हुई थी. करीब 40 साल की यात्रा में लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने विभिन्न कमांड्स को संभालने के साथ विदेशी नियुक्तियों में भी काम किया है. अगर बात करें कमांड में तैनाती की तो वो 18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंट, असम राइफल्स और 9 कोर की कमान में एक्टिव रह चुके हैं.

इन चीजों के हैं महारथी

लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को चीन और पाकिस्तान की सीमा पर ऑपरेशन का महारथी माना जाता है. उपेन्द्र द्विवेदी को चीन और पाकिस्तान के साथ सीमाओं का बेहतर एक्सपीरियंस है. उत्तरी सेना के कमांडर के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर हमेशा सैन्य अभियानों की योजना बनाने और उन्हें सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बेहतरीन कौशल दिखाया. इन्हें PVSM (परम विशिष्ट सेवा मेडल), AVSM (अति विशिष्ट सेवा मेडल) और तीन जीओसी-इन-सी कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

भारत-चीन सीमा का है लंबा अनुभव

उपेन्द्र द्विवेदी डिफेंस पर मास्टर ऑफ फिलॉसफी (M Phil) और स्ट्रैटजिक और मिलिटरी साइंस में दो मास्टर डिग्री होल्डर हैं. इन्हें दुश्मन की चालों को काउंटर करने के लिए नक्शे पर रणनीति बनानी हो या पाकिस्तान सीमा (LOC) और चीन सीमा (LAC) पर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देना दोनों काम के महारथी हैं. ये चीन की सीमा पर उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर में काफी समय तक एंट्री टेररिस्ट ऑपरेशंस को भी अंजाम दिया.

बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने फरवरी 2024 में उप सेनाध्यक्ष का पद संभाला था. वे भारतीय सेना की हर कमान को अत्याधुनिक बनाने और उसे नए-नए हथियारों से लैस करने के अभियान का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया और मेड इन इंडिया मिलिट्री उत्पादों को सेना में शामिल कराने के साथ उनके निर्यात के लिए भी विजन पेश किया.

Latest News

LG वी के सक्सेना ने की सीएम आतिशी की जमकर तारीफ, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Delhi: "मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं विश्वास के साथ कह सकता...

More Articles Like This