New Year 2025: कुछ दिनों के इंतजार के बाद नया साल आने वाला है. दुनियाभर में लोग नए साल का स्वागत बेहद धूमधाम से करते हैं. न्यू ईयर पर कुछ लोग फैमिली संग डिनर पर बाहर जाते हैं, तो वहीं कुछ लोग दोस्तों संग दारू पार्टी करते हैं. हालांकि, नए साल को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में कुछ जरूरी नियम बनाए गए हैं. ऐसे में अगर आप न्यू ईयर पर पार्टी करने वाले हैं तो पहले अपने राज्य के ये नियम जान लें, वरना आप मुसीबत में पड़ सकते हैं.
हिमाचल में शराबियों की मौज
नए साल पर हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए एक खुशखबरी है. अगर आप हिमाचल प्रदेश में जाकर अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वाले हैं, तो आपको यहां डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं हैं. आप यहां बेफिक्र होकर पार्टी कर सकते हैं. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि पुलिस नशे में किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं करेगी. यहां तक की वो आपको होटल तक छोड़कर आएगी. इसके अलावा यहां 5 जनवरी तक होटल-ढाबे 24 घंटे खुले रहेंगे.
उत्तर प्रदेश में शराबियों की खैर नहीं
वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने भी नए साल को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर कर ली है. यहां क्रिसमस डे और न्यू ईयर पर शराब की दुकानों का समय 1 घंटे और बढ़ा दिया गया है. लेकिन अगर यूपी में कोई पुलिस द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. इसके अलावा नए साल के मौके पर सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी.
जानिए मुंबई के नियम
वहीं, मुंबई में होटल, रेस्त्रां और बार 24, 25 और 31 दिसंबर तक सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे. 24, 25 और 31 दिसंबर को परमिट रूम, ऑर्केस्ट्रा बार और बीयर बार सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे. इसके अलावा शहरी इलाकों में वाइन शॉप्स 1 बजे तक और ग्रामीण इलाकों में 11 बजे तक खुली रहेंगी.