New Year Celebration: नए सपने और नई उम्मीदों के साथ नये साल की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में आज पूरे देशभर में जश्न का माहौल है. देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग नए साल का जश्न मना रहें है. ऐसे में ही भारतीय रेलवे ने भी कुछ नए अंदाज में नए साल को सेलिब्रेट किया. दरअसल इस समय भारतीय रेवले प्लेटफॉर्म का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ नए अंदाज में नए साल का स्वागत करते हुए लोग, कर्मचारी और लोको पायलट नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि इस वायरल वीडियो में एक अलग तरीके से नए साल की खुशी मनाते हुए दिखाई जा रही है. इस वीडियों में कई सारे लोग और रेलवे कर्मचारी प्लेटफॉर्म पर खड़े हैं. ऐसे में जहां 12 बजते ही सभी खुशी से चिल्लाने लगते हैं और 2025 का स्वागत करते हैं. वहीं, रेलवे ट्रैक पर खड़ी ट्रेनों के हॉर्न की आवाज आने लगती है. सभी लोको-पायलट एक ही समय पर हॉर्न बजाने लगते हैं और इस तरह उन्होंने नए साल का स्वागत किया.
"Pure Goosebumps" Indian Railways Welcoming 2025 in Style ❤️ pic.twitter.com/SmvfkeOvXi
— Trains of India (@trainwalebhaiya) December 31, 2024
यहां देखें वायरल वीडियो
वीडियो में ये भी दिखाई दे रहा है कि इस खास पल को कई लोग अपने फोन के कैमरे में कैद कर रहे है. और उन्हीं में से एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियों एक्स प्लेटफॉर्म पर @trainwalebhaiya नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है.
वहीं, वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है के ‘प्योर गूसबम्स, स्टाइल में 2025 का स्वागत करते हुए भारतीय रेलवे.’ बता दें कि यह वीडियों 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. वहीं, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि नए साल 2025 का स्वागत करने का एक बढ़िया तरीका. दूसरे यूजर ने लिखा- बेस्ट न्यू ईयर सेलिब्रेशन.