New Year Celebration: भारतीय रेलवे ने कुछ इस अंदाज में किया नए साल का स्वागत, Video हो रहा वायरल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Year Celebration: नए सपने और नई उम्‍मीदों के साथ नये साल की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में आज पूरे देशभर में जश्न का माहौल है. देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग नए साल का जश्‍न मना रहें है. ऐसे में ही भारतीय रेलवे ने भी कुछ नए अंदाज में नए साल को सेलिब्रेट किया. दरअसल इस समय भारतीय रेवले प्‍लेटफॉर्म का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ नए अंदाज में नए साल का स्वागत करते हुए लोग, कर्मचारी और लोको पायलट नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बता दें कि इस वायरल वीडियो में एक अलग तरीके से नए साल की खुशी मनाते हुए दिखाई जा रही है. इस वीडियों में कई सारे लोग और रेलवे कर्मचारी प्लेटफॉर्म पर खड़े हैं. ऐसे में जहां 12 बजते ही सभी खुशी से चिल्लाने लगते हैं और 2025 का स्वागत करते हैं. वहीं, रेलवे ट्रैक पर खड़ी ट्रेनों के हॉर्न की आवाज आने लगती है. सभी लोको-पायलट एक ही समय पर हॉर्न बजाने लगते हैं और इस तरह उन्होंने नए साल का स्वागत किया.

यहां देखें वायरल वीडियो

वीडियो में ये भी दिखाई दे रहा है कि इस खास पल को कई लोग अपने फोन के कैमरे में कैद कर रहे है. और उन्हीं में से एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियों एक्स प्लेटफॉर्म पर @trainwalebhaiya नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है.

वहीं, वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है के ‘प्योर गूसबम्स, स्टाइल में 2025 का स्वागत करते हुए भारतीय रेलवे.’ बता दें कि यह वीडियों 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. वहीं, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि नए साल 2025 का स्वागत करने का एक बढ़िया तरीका. दूसरे यूजर ने लिखा- बेस्ट न्यू ईयर सेलिब्रेशन.

ये भी पढ़ें-न्यूजीलैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक में मनाया गया नए साल का जश्न, देखें पूरी दुनिया ने कैसे किया 2025 का स्वागत

 

Latest News

भारत के साथ तनाव के लिए बीच बांग्लादेश का बड़ा फैसला! यूनुस ने की इस प्रोग्राम को रद्द करने की घोषणा, जानें पूरा मामला

Bangladesh Judges: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्‍मद यूनुस ने रविवार को भारत में नियोजित न्यायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम...

More Articles Like This

Exit mobile version