एनआईए की बड़ी कार्रवाई, बेंगलुरु सहित 7 राज्यों में छापेमारी, कैदियों को कट्टरपंथी बनाने से जुड़ा है मामला

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bengaluru Prison Radicalisation: केंद्रीय जांच एजेंसी ने 7 राज्यों में सर्च ऑपरेशन की है. बेंगलुरु में आतंकवादी बड़े पैमाने पर कैदियों को कट्टरपंथी बनाने की मुहिम चला रहे थे. मामला आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है. जोकि साजिश के तहत कानूनी विरोधी गतिविधि को अंजाम दे रहे थे. केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सर्च ऑपरेशन के तहत इस ओरोपियों को पकड़ा भी गया है.

प्रमुख आरोपियों में हम्मद उमर, मोहम्मद फैसल रब्बानी, तनवीर अहमद और मोहम्मद फारूक के साथ-साथ भगोड़े जुनैद अहमद का भी नाम शामिल है. केंद्रीय जांच एजेंसी सूत्र के अनुसार, 5 कैदी सेंट्रल जेल, परप्पाना अग्रहारा, बेंगलुरु में कारावास के दौरान लश्कर सदस्य और आजीवन कारावास की सजा काट रहे टी. नजीर के संपर्क में आए थे.

ये भी पढ़े: Delhi High Court ने फ्रांसीसी पत्रकार की याचिका पर जारी किया नोटिस, सात दिनों में मांगा जवाब

More Articles Like This

Exit mobile version