NIA Raid in UP: पीएफआई से जुड़े कई संगठनों के ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने तड़के सुबह छापेमारी की. ये छापेमारी अभी चल रही है. न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत 12 जगहों पर पीएफआई से संबंधित ठिकानों पर एनआईए ने आज छापेमारी की है. ये छापेमारी उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में की जा रही है.
दरअसल, विगत वर्ष सितंबर माह में, सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगा दिया था. आपको बता दें कि इस संस्था पर कथित आतंकी गतिविधियों के लिए आतंकवाद रोधी कानून के तहत प्रतिबंध लगा दिया था.
#WATCH पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(PFI) से संबंधित मामलों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) 6 राज्यों में छापेमारी कर रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2023
(वीडियो लखनऊ से है) pic.twitter.com/8icJCZDAeF
यहां हो रही छापेमारी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मदेगंज के बड़ी पकरिया इलाके में एक ही मोहल्ले के तीन घरों में एनआईए ने छापेमारी की है. आज तड़के सुबह 5:00 बजे के लगभग जांच एजेंसी की टीम पैरा मिल्टरी फोर्स के साथ इन ठिकानों पर कार्रवाई के लिए पहुंची. इतना ही नहीं जहां पर छापेमारी की जा रही है वहां पर महिला सिपाहियों की भी मौजूदगी है. राजधानी लखनऊ के अलावा बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी और हरदोई जनपद में भी छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें-