Bihar NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बिहार के मुजफ्फरपुर और वैशाली जिलों में बुधवार को छह अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. यह छापेमारी मई में लोकसभा चुनाव के दौरान वैशाली-मुजफ्फरपुर बॉर्डर पर एके-47 की बरामदगी से संबंधित है. उस समय बिहार STF और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने यह हथियार बरामद किया था. सूत्रों के अनुसार, बरामद AK-47 की डिलीवरी नागालैंड से जुड़े नेटवर्क के माध्यम से की गई हो सकती है. हालांकि, एनआईए और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
मुजफ्फरपुर में मुखिया और आर्म्स सप्लायर पर कार्रवाई
एनआईए ने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड स्थित मलकौली गांव में मुखिया नंदकुमार राय उर्फ भोला राय के घर पर छापेमारी की. इसी तरह मीठनपुरा में आर्म्स सप्लायर बबलू खान और बरियारपुर थाना क्षेत्र में भी छापेमारी जारी रही. मुखिया भोला राय के घर पर जांच के दौरान स्थानीय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (पश्चिमी-2) एसी ज्ञानी और फकुली थाना पुलिस भी मौजूद रहे.
वैशाली में तीन जगहों पर एनआईए ने की कार्रवाई
एनआईए की टीम ने वैशाली जिले में हाजीपुर के एसडीओ रोड स्थित अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह के आवास पर सुबह-सुबह छापेमारी की. करीब आधा दर्जन गाड़ियों में एनआईए के अधिकारी और कर्मी पहुंचे थे. इस दौरान नगर थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही. हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बागमाली इलाके में सत्यम कुमार के आवास पर भी छापेमारी की गई. इसके अलावा महुआ क्षेत्र में भी एक अन्य स्थान पर एनआईए की टीम ने कार्रवाई की.
5 घंटे तक चली जांच
इन सभी स्थानों पर NIA की टीम ने लगभग पांच घंटे तक जांच की. छापेमारी के दौरान घरों को पूरी तरह सील कर दिया गया और किसी को भी अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई. जांच के दौरान दस्तावेजों और अन्य सामग्री की बारीकी से जांच की गई. बताया जा रहा है कि हाजीपुर के बागमाली इलाके के निवासी सत्यम कुमार को कुछ दिन पहले एके-47 के साथ मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में एनआईए ने जांच का जिम्मा संभाल रखा है. बुधवार को छापेमारी के दौरान नगर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया था.