Nijjar Case: ‘ कनाडा से अभी तक ऐसा कुछ नहीं मिला, जिसकी जांच…’, निज्जर हत्या मामले में बोले जयशंकर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nijjar Case: केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा की तरफ से की गई चौथी गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारत को इस मामले में कनाडा की तरफ से अभी तक कुछ ऐसा नहीं मिला, जिसपर एजेंसी जांच कर सके. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अगर कनाडा के पास इस मामले को लेकर किसी भी हिंसा से संबंधित जानकारी है तो भारत इसकी जांच के लिए तैयार है.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा, “हमें कनाडा की तरफ से कभी भी ऐसा कुछ नहीं मिला, जो हमारी एजेंसियों द्वारा जांचने के योग्य हो. पिछले कुछ दिनों में इस मामले में हुए बदलाव को लेकर मेरे पास जानकारी नहीं है.” उन्होंने कहा, “जब विदेशी नागरिक की गिरफ्तारी की जाती है तो इसकी सूचना मूल देश की सरकार या दूतावास को दी जाती है.”

मालूम हो कि 45 वर्षीय हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में गुरुनानक सिख गुरुद्वारा के बाहर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसके एक सप्ताह बाद चौथे आरोपी की भी गिरफ्तारी हो गई. गिरफ्तार किए गए चौथे आरोपी की पहचान 22 वर्षीय अमनदीप सिंह के तौर पर की गई है. उसके ऊपर प्रथम डिग्री हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This