NIRF 2024 Rankings: इस साल की टॉप 5 मेडिकल संस्थान की लिस्ट जारी, शीर्ष पर दिल्ली AIIMS

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NIRF 2024 Rankings: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आज, 12 अगस्‍त को राष्‍ट्रीय संस्‍थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क, NIRF Ranking 2024 की घोषणा कर दी है. पूरी रैंकिंग लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में मेडिकल कैटैगरी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)  नई दिल्ली ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है.

दिल्‍ली AIIMS टॉप पर

इस साल भी दिल्‍ली AIIMS टॉप पर है. आपको बता दें कि लगातार सात साल से दिल्‍ली एम्‍स टॉप पर काबिज है. जबकि चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (PGIMER) दूसरे नंबर पर है. आप नीचे लिस्ट में टॉप 5 मेडिकल संस्थानों के नाम को देख सकते हैं।

देश में टॉप 5 मेडिकल संस्थान

  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स दिल्ली
  • पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ (PGIMER)
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
  • राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
  • जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुडुचेरी

बता दें कि पिछले साल में संस्थानों के शीर्ष तीन स्थान 2022 एनआईआरएफ रैंकिंग के समान थे. एम्‍स दिल्ली टॉप स्थान पर था, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ ने रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर तीसरे नंबर पर था.

रैकिंग के लिए 10 हजार से अधिक संस्‍थानों का आवेदन  

आपको बता दें कि रैंकिंग पांच मापदंडों पर तैयार की गई है, जिसमें शिक्षण अधिगम और संसाधन, स्नातक परिणाम, शोध और पेशेवर अभ्यास,  आउटरीच और समावेशिता, और धारणा शामिल हैं. उच्च शिक्षण संस्थानों को 13 कैटेगरी में लिस्‍ट किया गया है, जिसमें समग्र विश्वविद्यालय, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कानून, वास्तुकला, कॉलेज, फार्मेसी, दंत चिकित्सा, शोध संस्थान, कृषि और अनुमत क्षेत्र, और नवाचार शामिल हैं. इस साल  भाग लेने वाले संस्थानों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. इस साल NIRF Ranking 2024 के लिए कुल 10,885 संस्थानों ने आवेदन किया था.

ये भी पढ़ें :- Himachal Rain: हिमाचल में बारिश से हाहाकार, कई जिलों में बाढ़ की आंशका; 4 नेशनल हाइवे बंद

 

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This