बसपा सुप्रीमो Mayawati के बयान पर नितेश राणे ने की विवादित टिप्पणी, कहा- “औरंगजेब का मकबरा है, जो…”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Aurangzeb Controversy: महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग अब तेज होती जा रही है. इस बीच, यूपी की पूर्व सीएम मायावती (Mayawati) का कहना है कि किसी की भी कब्र व मजार आदि को क्षति पहुंचाना व तोड़ना ठीक नहीं है. वहीं, महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे (Nitesh Rane) ने औरंगजेब (Aurangzeb) की कब्र को लेकर विवादित बयान दिया है.

बसपा सुप्रीमो ने क्या कहा ?

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, “महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मजार आदि को क्षति पहुंचाना व तोड़ना ठीक नहीं है. क्योंकि, इससे वहां आपसी भाईचारा, शांति व सौहार्द आदि बिगड़ रहा है. सरकार ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे, वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं.

बीजेपी नेता नितेश राणे का विवादित बयान

वहीं, बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा, औरंगजेब का मकबरा है, जो गंदगी है वो यहां रखने लायक नहीं है. उसे शौचालय भी घोषित करेंगे तो गलत नहीं है. हमारे छत्रपति शिवाजी और संभाजी महाराज के साथ जो कुछ भी किया था, उसकी कोई भी गंदगी हमारे राज्य में रखने लायक नहीं है. यही भूमिका हमारे मुख्यमंत्री ने ली है और ये गंदगी अब ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं है. सही समय पर आपको ब्रेकिंग न्यूज मिल जाएगी.
बता दें, संभाजीनगर में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को गिराए जाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच नागपुर में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें पथराव और आगजनी हुई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने पुलिस कमिश्नर को तनाव की स्थिति पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है.

More Articles Like This

Exit mobile version