नीतीश कैबिनेट का विस्तार, बीजेपी के सात विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Cabinet Expansion: नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. सात विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. विधायकों को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मंत्री पद की शपथ दिलाई. इसी के साथ बिहार में 36 मंत्रियों का कोटा भी पूरा हो गया है. खास बात यह है कि विधानसभा चुनाव से पहले किए गए मंत्रिमंडल विस्तार में जदयू के एक भी विधायक को मंत्री पद नहीं मिला.

कौन-कौन बना मंत्री?
. राजू सिंह (साहेबगंज से बीजेपी विधायक)
. मोती लाल प्रसाद (रीगा से बीजेपी विधायक)
. कृष्ण कुमार मंटू (अमनौर से बीजेपी विधायक)
. विजय मंडल (सिकटी से बीजेपी विधायक)
. संजय सरावगी (दरभंगा से बीजेपी विधायक)
. सुनील कुमार (बिहारशरीफ से बीजेपी विधायक)
. जीवेश मिश्रा (जाले से बीजेपी विधायक)

इससे पहले, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा, “आज शाम 4 बजे राज्यपाल राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के लिए सहमत हो गए हैं. बीजेपी के कोटे से सात मंत्री शपथ लेंगे. हमारी राज्य इकाई की बैठक 4 मार्च को होगी, जहां हमारी पार्टी के नए अध्यक्ष (बिहार के) का चुनाव किया जाएगा.”

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले भाजपा ने की बैठक
आज राज्य मंत्रिमंडल विस्तार से पहले बिहार भाजपा नेताओं ने पटना में पार्टी कार्यालय में बैठक की. सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बीजेपी के राज्य प्रमुख जयसवाल के आवासों पर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गईं. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने कथित तौर पर नए मंत्रियों की अंतिम सूची को मंजूरी दे दी.

मंत्री पद से दिलीप जायसवाल ने दिया इस्तीफा
दूसरी ओर, बिहार के राजस्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने पार्टी की ‘एक व्यक्ति, एक पद’ नीति का हवाला देते हुए अपने मंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा की है.

जयसवाल ने बताया, “मैं राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं. ‘एक व्यक्ति, एक पद’ वह सिद्धांत है जिस पर पार्टी काम करती है. मैं आभारी हूं कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे पार्टी की राज्य इकाई की जिम्मेदारी दी है.”

मालूम हो कि जायसवाल को 18 जनवरी को भाजपा का बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

Latest News

गारमेंट हब के रूप में बनारस की अलग पहचान बना रही योगी सरकार

Varanasi: उत्तर प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल बनाने के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और इन्वेस्ट यूपी के प्रयास...

More Articles Like This

Exit mobile version