Bihar Politics: बिहार के लिए आज सियासत का सुपर संडे रहा. रविवार सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद राज्य में आरजेडी जदयू गठबंधन वाली सरकार गिर गई. साथ ही शाम को बीजेपी जदयू की सरकार बनी. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने. बीजेपी की ओर से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पटना स्थित राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और चिराग पासवान भी मौजूद रहे.
इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
आपको बता दें कि बिहार में आज फिर से नई सरकार का गठन हो गया है. बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार सीएम बने हैं. नीतीश कुमार ने बतौर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी के साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बिहार के उपमुख्यमंत्री बनें. वहीं, 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इनमें डॉ. प्रेम कुमार (बीजेपी), विजय कुमार चौधरी (जेडीयू), बिजेंद्र प्रसाद यादव (जेडीयू), श्रवण कुमार (जेडीयू) संतोष कुमार सुमन (हम), सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय) का नाम शामिल हैं.
#WATCH नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में कुल 8 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
भाजपा से तीन- सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार।जेडीयू से तीन- विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष संतोष… pic.twitter.com/hk6qDMOaDj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
पीएम मोदी ने नीतीश को दी बधाई
आपको बता दें कि नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार राज्य के सीएम बने हैं. इस बार राज्य में फिर से एनडीए और जदयू की सरकार बनी है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई. मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी.”
बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। @NitishKumar जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई।
मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2024