PM Modi Speech In LokSabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 31 जनवरी को बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि संसद के इस नए भवन में जब राष्ट्रपति हमें संबोधित करने आईं और जिस गौरव और सम्मान के साथ सेंगोल और पूरे जुलूस का नेतृत्व किया, हम सब उनके पीछे-पीछे चल रहे थे. नए सदन में ये नई परंपरा भारत के आजादी के उस पवित्र पल का प्रतिबिंब जब साक्षी बनता है तो लोकतंत्र की गरिमा कई गुना ऊपर चली जाती है
कांग्रेस पर किया प्रहार
लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं. उनके भाषण के एक-एक बात से मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि इन्होंने लंबे अरसे तक वहां (विपक्ष में) रहने का संकल्प ले लिया है. आप लोग जिस तरह इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं जनता जनार्दन आपको जरूर आशीर्वाद देगी और आप जिस ऊंचाई पर है उससे भी अधिक ऊंचाई पर पहुंचेंगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे. पीएम ने कहा कि वे विपक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे. मैंने हमेशा कहा है कि देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है.
#WATCH | PM Narendra Modi says, "I see that many of you (Opposition) have even lost the courage to contest elections. Some seats were changed last time too, I have heard that many people are looking to change their seats this time as well. I have also heard that many people now… pic.twitter.com/M6IDnozP3j
— ANI (@ANI) February 5, 2024
मैं देख रहा हूं कि आपमें (विपक्ष) से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुके हैं. मैंने सुना है बहुत लोग सीट बदलने की फिराक में हैं. बहुत लोग लोकसभा के बदले अब राज्य सभा में जाना चाहते हैं. वे (विपक्ष) विपक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे. मैंने हमेशा कहा है कि देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है.
कब तक समाज को बांटेगा विपक्ष?
पीएम ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में देश की नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और हमारे किसान, मछुआरों की चर्चा की है. क्या जब देश के युवा की बात होती है तो सभी वर्ग के युवाओं की बात नहीं होती? क्या जब महिलाओं की बात होती है तो देश की सभी महिलाएं उसमें नहीं आती? कब तक टूकड़ो में सोचते रहेंगे? कब तक समाज को बांटते रहेंगे?
कांग्रेस एक अच्छा विपक्ष बनने में भी नाकामयाब
पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष बनने का बहुत बड़ा अवसर मिला और 10 साल कम नहीं होते, लेकिन 10 साल में उस दायित्व को निभाने में भी वे पूरी तरह विफल रहे. जब वे खुद विफल हो गए तो विपक्ष में और भी होनहार लोग हैं उन्हें भी उभरने नहीं दिया. एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगाने की नौबत आ गई है.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आपकी सोच की मर्यादा देश को दुखी करती है. जनता कहती है कि आपके नेता तो बदलते हैं, टेप रिकॉर्डर वही है. नई बात सामने नहीं आती. पुरानी डफली, पुराना राग. चुनाव का टाइम है. कुछ तो अच्छा करते
देश की जरूरत स्वस्थ्य विपक्ष
लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश को एक अच्छे और स्वस्थ्य विपक्ष की बहुत जरूरत है. देश ने जितना परिवारवाद का खामियाजा उठाया है, उतना ही खामियाजा कांग्रेस ने भी उठाया है. हालत देखिए खरगे जी इस सदन से उस सदन में शिफ्ट हो गए. गुलाम नबी जी पार्टी से ही शिफ्ट कर गए. ये सब परिवारवाद के चक्कर में शिफ्ट हुए. ये सब एक ही प्रोडक्ट को लॉन्च करने के चक्कर में दुकान को ताला लगने की नौबत आ गई
परिवारवाद से देश हो रहा बर्बाद
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हम किस परिवारवाद की बात कर रहे हैं. अगर किसी परिवार ने अपने बलबूते पर तरक्की की है, तो हम उसका विरोध नहीं करते. हम उस परिवारवाद का विरोध करते हैं, जो परिवार पार्टी चलाता है. पार्टी के सारे फैसले परिवार लेता है. अमित शाह के परिवार की पार्टी नहीं है, राजनाथ के परिवार की भी कोई पार्टी नहीं है. देश के लोकतंत्र के लिए परिवारवाद की राजनीति चिंता का विषय होना चाहिए.
एक ही परिवार में उलझा कांग्रेस
पीएम मोदी ने कहा कि किसी परिवार के दो लोग तरक्की करें तो स्वागत है, 10 लोग तरक्की करें तो स्वागत है. लेकिन परिवार ही पार्टी चलाए. उसका बेटा ही अध्यक्ष बने, इसका विरोध होना चाहिए. कांग्रेस एक परिवार में उलझ गई. देश के करोड़ों परिवार की आकांक्षाएं और उपलब्धियां वे देख नहीं सकती.