अब यहां के अधिकारियों को 24 घंटे काम करना होगा. उन्होंने कहा कि काम में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कई जगहों पर सड़कों की हालत खराब है. हम इसे लेकर लगातार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ संपर्क में बने हुए हैं. अभी सड़कों को ठीक किया जाएगा. हमने जो भी वादे दिल्ली की जनता से किए हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा. उक्त बातें दिल्ली सरकार (Delhi Government) के मंत्री कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने शनिवार को कही.
मंत्री कपिल मिश्रा ने विधानसभा क्षेत्र खजूरी खास चौक का किया दौरा
मिश्रा ने अपने विधानसभा क्षेत्र खजूरी खास चौक का दौरा किया और वहां की मौजूदा स्थिति का हाल जाना. इसके बाद उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार के सभी मंत्री सड़क पर हैं. मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि दिल्ली की सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा. इस दौरान सड़कें भी ठीक की जाएंगी और पानी और सीवरेज की समस्या भी दूर की जाएगी, ताकि दिल्ली के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो.
केजरीवाल की कार्य संस्कृति खत्म हो चुकी है- कपिल मिश्रा
मंत्री कपिल मिश्रा ने आगे कहा, केजरीवाल की कार्य संस्कृति खत्म हो चुकी है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्य संस्कृति शुरू हो चुकी है, जिसके तहत अधिकारियों को हर हाल में काम करना होगा. काम के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, अब दिल्ली के अधिकारियों को 24 घंटे काम करना होगा. काम के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी, क्योंकि हमने जनता से जो वादे किए हैं, उसे हर हाल में पूरा करेंगे.