दस वर्षों में दोगुना हुआ परमाणु ऊर्जा उत्पादन, 2031 तक तीन गुना क्षमता बढ़ाने पर सरकार का फोकस- जितेंद्र सिंह

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

केंद्रीय परमाणु ऊर्जा विभाग के मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने सदन में जानकारी देते हुए बताया, भारत की परमाणु ऊर्जा उत्पादन क्षमता पिछले एक दशक में लगभग दोगुनी हो गई है, जो 2014 में 4,780 मेगावाट थी, वह अब बढ़कर 2024 में 8,081 मेगावाट हो गई है. उन्‍होंने बुधवार को सदन को यह भी बताया, 2031-32 तक परमाणु ऊर्जा क्षमता तिगुनी होकर 22,480 मेगावाट होने का अनुमान है, जो भारत की परमाणु ऊर्जा बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

जितेंद्र सिंह ने आगे कहा, वर्तमान में नौ परमाणु ऊर्जा परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं, और कई अन्य परियोजना-पूर्व चरण में हैं. उन्होंने भारत के बिजली वितरण ढांचे के संशोधन पर जोर दिया, जिसने परमाणु संयंत्रों से बिजली में गृह राज्य की हिस्सेदारी को 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है. उन्‍होंने परमाणु ऊर्जा उत्पादन में प्रगति का श्रेय कई परिवर्तनकारी पहलों को दिया, जिसमें 10 परमाणु रिएक्टरों की थोक स्वीकृति, बढ़े हुए वित्तपोषण आवंटन, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के साथ सहयोग और सीमित निजी क्षेत्र की भागीदारी शामिल है.

जितेंद्र सिंह ने भारत के परमाणु बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रौद्योगिकी में प्रगति और सुव्यवस्थित प्रशासनिक प्रक्रियाओं को श्रेय दिया. उन्‍होंने कृषि, स्वास्थ्य सेवा और रक्षा क्षेत्र जैसे विभिन्न क्षेत्रों में परमाणु ऊर्जा के विविध अनुप्रयोगों पर भी प्रकाश डाला. केंद्रिय मंत्री ने कृषि में इसके व्यापक उपयोग का उल्लेख किया, जिसमें 70 उत्परिवर्तनीय फसल किस्मों का विकास भी शामिल है. स्वास्थ्य क्षेत्र में, भारत ने कैंसर के उपचार के लिए उन्नत आइसोटोप पेश किए हैं.

जबकि, रक्षा क्षेत्र में, परमाणु ऊर्जा प्रक्रियाओं का उपयोग लागत प्रभावी, हल्के बुलेटप्रूफ जैकेट विकसित करने के लिए किया गया है. मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारत के प्रचुर थोरियम भंडार पर भी जोर दिया, जो वैश्विक कुल का 21 प्रतिशत है. इस संसाधन का दोहन करने के लिए “भवानी” जैसी स्वदेशी परियोजनाओं को विकसित किया जा रहा है, जिससे आयातित यूरेनियम और अन्य सामग्रियों पर निर्भरता कम हो रही है.

यह भी पढ़े: CG Naxalite Attack: दंतेवाड़ा में मुठभेड़,12 माओवादी ढेर, फायरिंग जारी

More Articles Like This

Exit mobile version