Nupur Sharma: पूर्व भाजपा नेता नुपूर शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. नूपुर शर्मा ने ब्राह्मण समाज के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की मौत को लेकर गलत दावा किया और कहा, ”बहराइच में जिस तरह से गोपाल मिश्रा जी की हत्या की गई मुझे बहुत कष्ट हुआ. शायद आपसे गहराई से मैं इसे समझ सकती हूं, क्योंकि, मैं ढाई साल से इससे जूझ रही हूं. मैं ही नहीं मेरा परिवार…इस मंच पर और शायद आप सबमें वो बहुत वरिष्ठ लोग हैं, जिन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया और प्रार्थना की कि आज सही सलामत ठीक-ठाक आपके सामने जीवित खड़ी हूं. नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद अब उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी पड़ी. भाजपा नेता ने सफाई देते हुए कहा, ‘मैं अपने शब्द वापस लेती हूं.’
दिवंगत राम गोपाल मिश्रा जी के बारे में जो मैंने मीडिया में सुना था वह मैंने दोहराया। मुझे पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के स्पष्टीकरण के बारे में नहीं पता था। मैं अपने शब्द वापिस लेती हूँ और क्षमा माँगती हूँ।#Bahraich https://t.co/B1ni0DjsVB
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) October 20, 2024
नूपुर शर्मा ने मांगी माफी
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने माफी मांगी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘दिवंगत राम गोपाल मिश्रा जी के बारे में जो मैंने मीडिया में सुना था वह मैंने दोहराया. मुझे पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के स्पष्टीकरण के बारे में नहीं पता था. मैं अपने शब्द वापिस लेती हूँ और क्षमा मांगती हूं.”
बहराइच में हुई थी रामगोपाल की हत्या
13 अक्टूबर को महसी इलाके के महराजगंज में प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर समुदाय विशेष के युवकों ने पथराव कर दिया था. विरोध करने पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद बवाल कुछ इस कदर बढ़ा कि महराजगंज व नगर कोतवाली क्षेत्र में तोड़फोड़ व आगजनी की गई. घटना के दूसरे दिन भी एक अन्य युवक की इलाज के दौरान मौत की अफवाह से हालात फिर बिगड़ गए और हिंसा भड़क गई. पूरे मामले में अब तक पुलिस द्वारा 112 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. इनमें ४ नामजद आरोपी शामिल हैं.