Odisha Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (01 अप्रैल) को ओडिशा स्थापना दिवस (Odisha Foundation Day) के अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, केंद्र और राज्य सरकार प्रगति के लिए मिलकर काम कर रही हैं. पीएम मोदी ने आगे लिखा, “उत्कल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. यह दिन ओडिशा की गौरवशाली संस्कृति के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है. भारत को ओडिशा के इतिहास, साहित्य और संगीत पर गर्व है. ओडिशा के लोग मेहनती हैं और उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. पिछले एक साल में केंद्र और ओडिशा सरकार राज्य की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं.”
Warm wishes on Utkala Dibasa!
This day is a fitting tribute to Odisha’s glorious culture. India takes pride in Odisha’s history, literature and music. Odisha’s people are hardworking and have excelled in diverse fields. Over the last year, the Centre and Odisha Governments are…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 1, 2025