‘विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा अपना देश’, एनर्जी समिट में PM Modi का संबोधन

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi in Energy Submit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के खूबसूरत राज्यों में से एक गोवा के दौरे पर हैं. यहां पर पीएम मोदी ने भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गोवा अपने आतिथ्य भाव के लिए जाना जाता है. आइए आपको बताते हैं पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा.

परफेक्ट डेस्टिनेशन में से एक है गोवा

भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 के उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया एनर्जी वीक के इस दूसरे संस्करण में आप सभी का अभिनंदन करता हूं. हमारे लिए ये बहुत खुशी की बात है कि इंडिया एनर्जी वीक का आयोजन हमेशा एनर्जी से भरे रहने वाले गोवा में हो रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गोवा अपने आतिथ्य भाव के लिए जाना जाता है. गोवा आज वो राज्य भी है जो विकास के नए प्रतिमानों को छू रहा है. आज जब हम पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता की बात करने के लिए एकजुट हुए हैं, टिकाऊ भविष्य के बारे में बात करने जा रहे हैं. तो इसके लिए गोवा बहुत ही परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

भारत बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडिया एनर्जी वीक का ये आयोजन एक बहुत महत्वपूर्ण कालखंड में हो रहा है. इस वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में भारत की GDP दर 7.5 फीसदी से अधिक हो गई है. भारत आज विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. हाल ही में, IMF ने भी ये भविष्यवाणी की है कि हम ऐसे ही तेजी से आगे बढ़ेंगे. आज पूरी दुनिया के विशेषज्ञ ये मान रहे हैं कि भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.

देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष फोकस

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत अपने यहां 21वीं सदी का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहा है. हम बुनियादी ढांचा निर्माण मिशन पर काम कर रहे हैं. इस वित्तीय वर्ष में हम इंफ्रास्ट्रक्चर पर करीब 10 लाख करोड़ रुपए इन्वेस्ट कर रहे हैं. 1 सप्ताह पहले आए भारत के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक के खर्च का संकल्प लिया है. इसका एक बड़ा हिस्सा ऊर्जा क्षेत्र के खाते में जाना तय है.

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ने जो रिफॉर्म्स किए हैं, उससे भारत में घरेलू गैस का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है. हम प्राथमिक ऊर्जा मिश्रण में नेचुरल गैस की हिस्सेदारी को 6% बढ़ाकर 15% तक करने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Ajab Gajab Video: स्कूटी में कहां रखें दूसरा हेलमेट? जानिए सीक्रेट जगह

Latest News

Horoscope: निवेश के लिए दिन है शुभ, मन में आएंगे सकारात्मक विचार; जानिए सभी 12 राशियों का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, Horoscope Today: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र की मदद...

More Articles Like This

Exit mobile version