Padma Awards: पद्म पुरस्कारों का ऐलान, इस विदेशी उद्यो‍ग‍पति को भी मिलेगा पद्म भूषण सम्मान

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Padma Awards 2024: केंद्र सरकार ने गुरुवार को पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया. पद्म पुरस्‍कार की जारी लिस्‍ट के मुताबिक, इस साल (2024) पांच को पद्मविभूषण, 17 को पद्मभूषण और 110 को पद्मश्री सम्मान देने का ऐलान किया गया है. इसमें चार उद्योगपतियों को भी पद्म पुरस्‍कार से सम्‍म‍ानित किया जाएगा. इसमें तीन भारतीय और एक विदेशी उद्यमी शामिल हैं. पद्म सम्‍मान लिस्‍ट में ताइवान की प्रौद्योगिकी दिग्गज हॉन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) के चेयरमैन यंग लियू को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. फॉक्सकॉन दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता और एक अग्रणी वैश्विक विज्ञान और प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता है.

यंग लियू ही वह शख्‍स हैं, जिन्‍होंने चीन से फॉक्‍सकॉन के मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट को हटाकर भारत में शिफ्ट कर दिया. फॉक्‍सकॉन कंपनी ऐपल के प्रोडक्‍ट बनाती है और अब आईफोन से लेकर आईपैड का निर्माण भारत में ही हो रहा हैं. इस बात से भारत का पड़ोसी देश चीन पहले ही तिलमिलाया हुआ था. अब भारत सरकार ने यंग लियू को पद्म भूषण से सम्‍मानित करने का ऐलान किया है तो चीन को मिर्ची लगना तय है.

 जानिए यंग लू के बारे में

फॉक्सकॉन की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, लियू एक मान्यता प्राप्त उद्यमी और प्रर्वतक हैं, जिनके पास उद्योग जगत के चार दशकों से अधिक का अनुभव है. यंग लू ने तीन कंपनियों की स्थापना की है. 1988 में एक मदरबोर्ड कंपनी, जिसे यंग माइक्रो सिस्टम्स के नाम से जाना जाता है, की स्थापना की. उन्‍होंने 1995 में एक नॉर्थब्रिज और साउथब्रिज आईसी डिजाइन कंपनी बनाई, जो पीसी चिपसेट पर केंद्रित है. इसके अलावा उन्होंने 1997 में आईटीई टेक और एक एडीएसएल आईसी डिजाइन कंपनी, आईटीएक्स की स्‍थापना की.

बिजनेसमैन लियू ने 1986 में दक्षिणी कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में एमएस की डिग्री और 1978 में ताइवान के नेशनल चियाओ तुंग यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रोफिजिक्स में बीएस की डिग्री हासिल की. बता दें कि फॉक्सकॉन कंपनी ने महामारी के बाद विकसित विश्व व्यवस्था में चीन से अपनी आपूर्ति शृंखला के विविधीकरण के हिस्से के रूप में निवेश करके भारत में अपनी उपस्थिति का तेजी से विस्तार किया है.

तीन भारतीय को पद्म सम्‍मान

लियू के अलावा 3 भारतीय बिजनेसमैन को भी पद्म सम्‍मान से नवाजा जाएगा. इसमें कर्नाटक के सीताराम जिंदल को पद्म भूषण से नवाजे जाएंगे. वहीं, महाराष्‍ट्र की कल्‍पना मोरपरिया और कर्नाटक की शशि सोनी को पद्म श्री अवार्ड से सम्‍मानित किया जाएगा. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन सभी उद्यमियों को इस साल अप्रैल या मई में आयोजित होने वाले समारोह में सम्‍मानित करेंगी.

ये भी पढ़ें :- Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर सुनें ये फिल्मी गाने, रोम-रोम में भर जाएगी देशभक्ति की भावना

 

 

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This