आज, 20 जनवरी को आरोग्य भवन बरियातु स्थित वनबन्धु परिसर में एकल अभियान संभाग स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता/दक्षिण झारखंड संभाग का समापन हुआ. समारोह सह पुरष्कार वितरण में मुख्यातिथि पद्मश्री अशोक भगत द्वारा खेलकूद में गुमला, लोहरदगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, पांकी गढ़वा रामगढ़ सिमडेगा जिले से आये कुल 250 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में एकल अभियान के मुकेश अग्रवाल शंकर साबू, सुनीता मनसरिया राजेश सिंहा, रेखा जैन बबिता मौजूद थे.
