दुश्मनों की अब खैर नहीं… श्रीनगर पहुंचे आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, दिया ‘गीता का ज्ञान’

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pahalgam attack: पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के विरुद्ध कुछ सख्त राजनयिक कदम उठाए गए है. इसी बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. उनके आगमन पर, 15 कोर कमांडर ने उन्हें चल रही सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी.

इसके अलावा, आर्मी चीफ ने कश्मीर घाटी में तैनात वरिष्ठ सेना कमांडरों के साथ-साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान आर्मी चीफ और उनकी टीम की एक तस्वीर सामने आई, जो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्‍वीर में पूरी टीम एक साथ खड़ी है और आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी सैन्य अधिकारियों से बात कर रहे हैं.

रथ पर सवार दिखे अर्जुन और श्रीकृष्ण

इस दौरान ध्‍यान देने योग्‍य से है कि भारतीय सेना और आर्मी चीफ के बीच में कुछ दूरी पर ‘गीता ज्ञान’ के साथ अर्जुन और श्रीकृष्ण (रथ पर सवार) का एक फोटो भी लगा है. इस फोटो से साफ संकेत मिल रहे हैं कि आर्मी चीफ कमांडरों को गीता से जुड़ा ज्ञान दे रहे हैं.

क्या कहती है श्रीमदभगद्गीता?

दरअसल, महाभारत के युद्ध के मैदान कुरुक्षेत्र में जब कौरवों और पांडवों की सेनाएं आमने-सामने खड़ी थीं, तब अर्जुन के मन में एक गहन द्वंद्व पैदा हुआ कि अपने ही सगे-संबंधियों, गुरुओं और मित्रों के विरुद्ध युद्ध करना उनके लिए नैतिक रूप से कठिन हो गया. उन्होंने अपना धनुष गांडीव रख दिया और युद्ध करने से मना कर दिया. जिसके बाद श्रीमद्भगवद्गीता की शुरुआत होती है.  इस दौरान बताया गया कि कर्तव्य मनुष्य के लिए कितना आवश्यक है और अन्याय सहना उतना ही अपराध है, जितना अन्याय करना. अन्याय से लड़ना मनुष्य का कर्तव्य है और इस तरह गीता में अर्जुन को श्रीकृष्ण भगवान ने युद्ध के लिए अग्रसर किया था.

इसे भी पढें:-पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना का पहला झटका, उड़ा दिया आतंकी का पूरा अड्डा

Latest News

Pope Francis के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई देशों के दिग्गज नेता और गणमान्य होंगे शामिल

Pope Francis: रोमन कैथोलिक चर्च के सबसे लोकप्रिय धर्मगुरुओं में से एक पोप फ्रांसिस का सोमवार को 88 साल...

More Articles Like This