Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Pahalgam Terror Attack: संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के निदेशक काश पटेल ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार को निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया. उन्होंने इस घातक हमले को आतंकवाद की बुराइयों से हमारे विश्व के समक्ष उत्पन्न होने वाले निरंतर खतरों की याद दिलाने वाला बताया. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक प्रतिनिधि टद रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हमले को अंजाम दिया था.
इस हमले ने भारत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक कूटनीतिक और सार्वजनिक आक्रोश पैदा कर दिया है. पटेल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा, एफबीआई कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले के सभी पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है. एफबीआई भारत सरकार को अपना पूरा समर्थन देना जारी रखेगी. उन्होंने आगे कहा, यह आतंकवाद की बुराइयों से हमारी दुनिया को लगातार होने वाले खतरों की याद दिलाता है.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए हमले के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और आतंकवादी कृत्य की कड़ी निंदा की. विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी को फोन किया और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों की जान जाने पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. ट्रंप ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और इस जघन्य हमले के अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए भारत के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया.