Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर पूर्व DGP एसपी वैद्य ने जताया दुख, बोले- ‘हमें पाकिस्तान को इजरायल की तरह देना चाहिए जवाब’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Pahalgam Terror Attack/ मंगलवार, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर राज्य के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य (Former DGP SP Vaidya) ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, यह सुनियोजित और सोच-समझकर किया गया हमला था, जिसमें पर्यटकों को निशाना बनाया गया. उन्‍होंने इसे पाकिस्तान प्रायोजित एक बड़ा आतंकी षड्यंत्र करार देते हुए कहा, यह हमला किसी सामान्य आतंकी गतिविधि का हिस्सा नहीं, बल्कि एक सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध हमला था. वैद्य ने कहा, पाकिस्तान के सेना प्रमुख द्वारा दो दिन पहले दिया गया उकसाने वाला बयान और उसके बाद हुआ यह हमला, दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.
पूर्व डीजीपी ने आगे कहा, पाकिस्तान की सेना ने पहले से ही इस हमले की नींव रख दी थी और यहां तक कि उनके स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) कमांडो को गांवों में भेजा गया, ताकि इस तरह के हमले को अंजाम दिया जा सके. उन्होंने कहा कि हाल ही में हमास के एक नेता का पीओके में आना भी इसी साजिश का हिस्सा था और यह कोई सामान्य घटना नहीं थी. वैद्य ने यह भी कहा कि भारत को इस हमले का जवाब इजरायल की तरह देना चाहिए, ताकि पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़े.

भारत को अब करो या मरो की नीति अपनानी होगी- एसपी वैद्य

उन्होंने कहा, पाकिस्तान की सेना दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी संगठन है और अब समय आ गया है जब भारत को पाकिस्तान को चार टुकड़ों में बांटने के लिए निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत को अब करो या मरो की नीति अपनानी होगी और पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना होगा जिसे वह कभी भूल न सके. गृहमंत्री अमित शाह के कश्मीर दौरे का जिक्र करते हुए एसपी वैद्य ने कहा कि वह सभी एजेंसियों को इस संबंध में निर्देश देंगे और भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
बता दें कि बीते मंगलवार की दोपहर जम्मू-कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम के बैसरन में आतंकियों ने हमला किया. इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी हैं. आधिकारिक तौर पर 26 लोगों के मौत होने की पुष्ठि हुई है. वहीं करीब 17 लोग घायल है. मरने वालों में इजरायल व इटली के दो विदेशी पयर्टकों के साथ देश के अन्य राज्यों के सैलानी और स्थानीय लोग भी शामिल हैं.
Latest News

ताजमहल अद्भूत है…परिवार के साथ अमेरिकी उप राष्ट्रपति वेंस ने किया मोहब्बत की इमारत का दीदार

JD Vance Agra Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस सोमवार को अपने परिवार के साथ चार दिवसीय भारत दौरे...

More Articles Like This