Pahalgam terror attack: पहलगाम हमले के बाद उरी में घुसपैठ की कोशिश, सेना ने 2 आतंकवादियों को किया ढेर

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले की दुनियाभर में कड़ी निंदा हो रही है. लेकिन पाकिस्तान वो कुत्ते की पूंछ है, जो कभी सीधी नहीं हो सकती. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर नाकाम कोशिश की है. अब आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के बारमूला जिले के उरी में घुसपैठ की कोशिश की है. हालांकि, सेना ने दोनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया है.

2-3 आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की

चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर जानकारी शेयर करते हुए कहा कि बुधवार को बारामूला के उरी नाला में सरजीवन क्षेत्र के पास लगभग 2-3 आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश करते पकड़े गए. नियंत्रण रेखा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने उन्हें चुनौती दी और रोकने की कोशिश की, जिसके परिणामस्वरूप भी गोलीबारी हुई. हालांकि, सेना ने मोर्चा संभाल लिया और दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

पर्यटकों से धर्म पूछकर मारी गोली

जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल (Pahalgam Terror Attack) स्टेशन पर मंगलवार को आतंकियों ने हमला किया था. हमले में कम से कम 27 पर्यटकों की मौत हो गई और 20 अन्य पर्यटक और स्थानीय लोग घायल हो गए. हालांकि, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. गोली मारने से पहले आतंकियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछा.

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack पर पाकिस्तान का विवादित बयान, खुद का गिरेबान साफ बताकर भारत पर मढ़ दिए आरोप

Latest News

पुतिन से लेकर मेलोनी तक… US-UAE समेत तमाम देशों ने की पहलगाम हमले की निंदा, PM मोदी से बात करेंगे ट्रंप

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकवादी हमले से भारत ही नहीं बल्कि...

More Articles Like This

Exit mobile version