Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Pahalgam Terrorist Attack: मंगलवार, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की सपा सांसद जियाउर्हमान बर्क (Ziaur Rahman Burke) ने कड़ी निंदा की है. सांसद ने कहा कि इस हमले से न सिर्फ वे, बल्कि पूरा देश दुखी है. उन्होंने कहा, इस प्रकार की हिंसा किसी भी सूरत में जायज नहीं है और इसे मजहब से जोड़ना पूरी तरह गलत है. जियाउर्हमान बर्क ने कहा, इस्लाम का कोई भी सिद्धांत निहत्थे या मजलूम पर हमला करने की इजाजत नहीं देता. उन्होंने कहा, एक बेकसूर इंसान की जान लेना, पूरी इंसानियत की हत्या के बराबर है.
सपा सांसद जियाउर्हमान बर्क ने मृतकों के प्रति व्यक्त की गहरी संवेदना
जियाउर्हमान बर्क ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के साथ खड़े होने की बात कही. उन्होंने कहा, आखिर ऐसी खुफिया एजेंसियां क्या कर रही थीं, जो हमले की आशंका को पहले से नहीं भांप सकीं? उन्होंने इस घटना के लिए सीधे तौर पर सरकार की खुफिया विफलता को जिम्मेदार ठहराया और मांग की कि इसकी गहराई से जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो. जियाउर्हमान बर्क ने यह भी कहा कि केवल कश्मीर ही नहीं, देश के किसी भी हिस्से में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए.