Seema Haider News: अपने प्यार के लिए पाकिस्तान की सरहद पारकर भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) ने आज 18 मार्च की सुबह ग्रेटर नोएडा के कृष्णा लाइफ लाइन हॉस्पिटल में बच्ची को जन्म दिया है. बिते दिन 17 मार्च को सीमा डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी.
नेपाल के रास्ते भारत आई थी Seema Haider
ज्ञात हो कि पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर को रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा (Sachin Meena) के साथ पबजी खेलते-खेलते प्यार हो गया था. वो प्यार के खातिर अपने 4 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते से भारत आ गई थीं. भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के लिए सीमा को गिरफ्तार भी किया गया था.
वीडियो जारी कर दी थी प्रेग्नेंसी की खबर
सीमा हैदर ने एक वीडियो शेयर करके इस बात का खुलासा किया था कि वो गर्भवती हैं और सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली हैं. सीमा ने सोशल मीडिया पर अपने पति सचिन के साथ प्रेग्नेंसी किट का वीडियो शेयर किया था.
सचिन मीणा से रचाई थी शादी
भारत आने के बाद सीमा हैदर ने हिंदू धर्म अपना लिया था और उन्होंने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में सचिन से शादी रचाई थी. बता दें कि उन्होंने अपने बेटे फरहान अली का नाम बदलकर राज रख दिया और अपनी तीनों बेटियों का भी नाम बदल दिया. वहीं, सीमा का पहला पति गुलाम हैदर पाकिस्तान में ही रहता है.