पंचकूला: चंडीगड़ से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां पंचकूला के पिंजौर में लूट की बड़ी घटना हुई है. शातिर चोर एटीएम को काट कर उसमें रखा कैश चुरा ले गए. यह घटना शनिवार की देर रात किसी समय हुई. बताया गया है कि एक्सिस बैंक के एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर से काटकर उसमें रखा कैश चुरा लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई.
चोरों ने सीसीटीवी कैमरों पर केमिकल छिड़का
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चोर स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए थे. वारदात को अंजाम देने से पहले उन्होंने एटीएम बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों पर केमिकल छिड़का, जिससे की वह पहचान में न आ सके. पुलिस के अनुसार, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि एटीएम में कितनी राशि थी और चोरों की संख्या कितनी थी. चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरे इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.