पंजाब में AAP के नए अध्यक्ष बने अमन अरोड़ा, इनको मिली उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Panjab: पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया गया है. कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को आम आदमी पार्टी पंजाब का नया अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है. पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इसकी जानकारी दी है. इसके अलावा विधायक शेर सिंह कलसी को आम आदमी पार्टी पंजाब का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

सीएम भगवंत मान ने किया पोस्ट

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘आज मैंने पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी अपने दो करीबी साथी कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी को सौंप दी है. पार्टी ने फैसला किया है कि अमन अरोड़ा पार्टी अध्यक्ष और शैरी कलसी वर्किंग प्रेसीडेंट के तौर पर काम करेंगे. मुझे अपने दोनों साथियों पर पूरा भरोसा है कि वे आगामी समय में पार्टी और संगठन को पंजाब में और मजबूत करेंगे और नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे.’

सीएम मान ने पहले ही जताई थी इच्‍छा

आपको ये भी बता दें कि, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चबेवाल विधानसभा क्षेत्र में मीडिया से बातचीत करते हुए इच्छा जताई थी कि मैं चाहता हूं कि पंजाब में प्रधानी किसी और को दी जाए. सीएम मान ने कहा था कि मुख्यमंत्री के रूप में कई महत्‍वपूर्ण काम होते हैं, इसलिए पार्टी के लिए पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया जाना चाहिए. जानकारी दें कि सीएम भगवंत मान पिछले सात साल से आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष हैं.

ये भी पढ़ें :- बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में पहुंचे Khesari Lal Yadav, हिंदू राष्ट्र को लेकर कही ये बात

Latest News

Yogi सरकार सभी प्रमुख त्योहारों पर यात्रियों की सरल और सुगम यात्रा का कर रही प्रबंध

Varanasi: शक्ति की आराधना के पर्व नवरात्रि पर यदि आप विंध्याचल धाम जाना चाहते हैं तो योगी सरकार आप...

More Articles Like This