पद्माश्री अशोक भगत ने पंखराज साहेब बाबा स्व. कार्तिक उरांव साइकिल रेस का किया उद्घाटन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गांधी जयंती के अवसर पर विकास भारती बिशुनपुर द्वारा आयोजित पंखराज साहेब बाबा स्व. कार्तिक उरांव साइकिल रेस का आयोजन बक्सीडीपा, लोहरदगा मैदान से आरंभ किया गया। साइकिल रेस का उद्घाटन मुख्य अतिथि पद्माश्री अशोक भगत ने बापू के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया. यह साइकिल रेस लोहरदगा से प्रारंभ होकर घाघरा वाया बिशुनपुर होते हुए चिंगरी जतरा टाना भगत के स्मारक स्थल पर कार्यक्रम का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में 300 बच्चे तथा 25 बच्चियों ने बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झारखंड प्रांत संघचालक सच्चिदानन्द, प्रवीण सिंह (पूर्व एमएलसी, बिहार सरकार), वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय पदाधिकारी कृपा सिंह, भिखारी भगत, महेंद्र भगत सहित अन्य अतिथिगण, कार्यकर्त्ता बंधु उपस्थित रहें।

More Articles Like This

Exit mobile version