Paragliding Accident: पैराग्लाइडिंग करना हर किसी का सपना होता है. हालांकि यह देखने में जितना अच्छा लगाता है, उतना ही खतरनाक भी होता है. कई बार पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसे भी हो जाते है और कुछ ऐसा ही मामला उत्तरी गोवा से सामने आया है, जहां पैराग्लाइडिंग कर रही एक महिला पर्यटक और उसके प्रशिक्षक एक हादसे के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बारे में पुलिस ने रविवार को जानकारी दी है.
नेपाल का नागरिक था पायलट
उन्होंने बताया कि ये हादसा शनिवार शाम करीब पांच बजे केरी गांव में हुआ, जिसमें पुणे निवासी पर्यटक शिवानी डाबले और उनके प्रशिक्षक सुमल नेपाली (26 वर्ष, नेपाल निवासी) की केरी पठार में दुर्घटना में मौत हो गई.
अधिकारी ने बताया कि डाबले ने ‘पैराग्लाइडिंग’ के लिए जिस ‘एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी’ से बुकिंग कराई थी, वह अवैध रूप से संचालित की जा रही थी. उन्होंने बताया कि उड़ान भरने के तुरंत बाद ‘पैराग्लाइडर’ खड्ड में गिर गया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. फिलहाल इस मामले में कंपनी के मालिक शेखर रायजादा के खिलाफ मंद्रेम पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस द्वारा इसी जांच की जा रही है.
गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
वहीं, इस मामले को लेकर गोवा के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस आलोक कुमार ने बताया कि कंपनी और उसके मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जबकि पुलिस अधिकारी परेश काले का कहना है कि आरोपी शेखर रायजादा ने जानबूझकर अपनी कंपनी के पायलट को बिना लाइसेंस के पैराग्लाइडिंग कराने की अनुमति दी, जिससे पर्यटकों की जान खतरे में पड़ी है. फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है, वहीं, इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढें:-Nigeria: नाइजीरिया में गैसोलीन टैंकर में विनाशकारी विस्फोट, 70 लोगों की मौत