Parakram Diwas 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पराक्रम दिवस (Parakram Diwas 2024) के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए नेताजी का अटूट समर्पण आज भी प्रेरित करता है.
अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि पराक्रम दिवस पर भारत के लोगों को बधाई… आज स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हम उनके जीवन और साहस का सम्मान करते हैं. उनका हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए अटूट समर्पण आज भी प्रेरित करता है.
मालूम हो कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2021 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाने का ऐलान किया था. इसके बाद से ही प्रत्येक वर्ष सरकार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करती है.
पीएम मोदी आज कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम लाल किले में पराक्रम दिवस समारोह में शिरकत करेंगे. इस मौके पर पुरालेखों की प्रदर्शनियां, दुर्लभ तस्वीरें और दस्तावेज प्रदर्शित की जायेंगी, जिनसे नेताजी बोस और आजाद हिंद फौज की उल्लेखनीय यात्रा का परिचय मिलेगा. ये कार्यक्रम 31 जनवरी तक चलेगा.
बता दें कि इससे पहले पराक्रम दिवस 2023 पर प्रधानमंत्री मोदी ने अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किया था.
ये भी पढ़ें :-
- Kuno National Park: कूनों में फिर गूंजी किलकारी, नामीबियाई चीता ज्वाला ने दिया इतने शावकों को जन्म
- PM Modi in Ayodhya: पीएम मोदी ने अयोध्या का भव्य वीडियो किया शेयर, कहा- ’22 जनवरी को जो हमने देखा वो वर्षों तक रहेगा…
- UP Police: यूपी पुलिस सहायक ऑपरेटर भर्ती 2022 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, ऐसे करें चेक
- Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण ठंड, जानिए कब मिलेगी राहत