Paralympics 2024 में भारत को मिला दूसरा गोल्ड, बैडमिंटन में नितेश कुमार ने मारी बाजी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Paralympics 2024: भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीता है. उन्‍होंने ब्रिटिश पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी डैनियल बेथेल को पुरुष एकल एसएल3 वर्ग के पदक मुकाबले में 21-14, 18-21, 23-21 के स्कोर से मात दे दिया.

दोनों खिलाडियों के बीच कडी टक्‍कर

बता दें कि इस मुकाबले का पहला गेम नितेश ने 21-14 से जीता. जबकि वो दूसरे गेम में पिछड़ गए और बेथेल ने 18-21 से इस पारी को अपने नाम कर लिया. वहीं, इस खेल के तीसरे पारी में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिली. इस दौरान एक ऐसा भी क्षण आया जब दोनों देशों का स्‍कोर 20-20 था. लेकिन नितेश कुमार ने अपने शानदार प्रदर्शन से 23-21 से यह गेम जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया.

भारत का दूसरा स्‍वर्ण

आपको बता दें कि भारत का पेरिस पैरालंपिक में यह कुल नौवां और दूसरा स्वर्ण पदक है. दरअसल बैटमिंटन में नितेश कुमार से पहले महिला निशानेबाज अवनि लेखरा भी स्वर्ण जीतने में सफल रही थीं.

इसे भी पढें:-Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक में भारत की बेटियों का जलवा, पैरा शूटर अवनी ने गोल्ड तो मोना ने किया ब्रॉन्ज पर कब्जा

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This