Punjab News: सीएम मान ने इंडियन हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह से फोन पर की बात, दी शुभकामनाएं

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Punjab News: शनिवार (3 अगस्त) को पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) को फोन करके पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के क्वार्टर फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी. हरमनप्रीत सिंह से बातचीत के दौरान सीएम मान ने कहा, वे पेरिस जाकर भारतीय हॉकी टीम का हौसला बढ़ाना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली.

सीएम ने हरमनप्रीत सिंह से कहा, “हम आपके मैच का एक-एक मिनट देखते हैं. मैं आपका हौसला बढ़ाने के लिए आना चाहता था, लेकिन मुझे पॉलिटिकल क्लीयरेंस नहीं मिला. मैं क्वार्टर फाइनल में जाने की योजना बना रहा था, लेकिन केंद्र सरकार ने कहा, मैं नहीं जा सकता,  लेकिन मैं आपके साथ हूं. आपने गोल्ड मेडल लेकर आना है, हम आपको लेने एयरपोर्ट पर आयेंगे.”

सीएम ने क्या कहा ?

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने खेल के कुछ तकनीकी बिंदुओं को साझा करते हुए हरमनप्रीत को सलाह दी कि वह सेंटर में गैप को कम करने पर विशेष ध्यान दें, जहां से हाल ही में हुए मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दल ने अधिकतम पास किए थे. उन्होंने कहा, यह बेहद गर्व और संतुष्टि की बात है कि भारत ने 52 साल के अंतराल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया है.

यह भी पढ़े: Amroha Accident: कार ने स्कूटी में मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत, बेटी घायल, जा रहे थे गंगाजल लेने

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This