Parliament Session Date: लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने के साथ एक बार फिर केंद्र में एनडीए की सरकार का गठन हो चुका है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंत्रीपरिषद ने अपना कार्य भी संभाल लिया है. वहीं, अब लोगों की निगाहें 18वीं लोकसभा के संसद सत्र पर टिकी हुई है. जिसको लेकर संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी है. आइए जानते हैं कब हो रही संसद के नए सत्र की शुरुआत और कब होगा स्पीकर का चुनाव.
इस दिन शुरू होगा संसद का सत्र
दरअसल, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने नए लोकसभा के सत्र को लेकर एक अहम जानकारी शेयर की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि, 24 जून से 3 जुलाई तक लोकसभा का पहला सत्र होगा जबकि 27 जून से 3 जुलाई तक राज्यसभा का पहला सत्र बुलाया जाएगा. संसद सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलेगा. इस संक्षिप्त सत्र के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी अपनी नई मंत्रिपरिषद का संसद से परिचय भी कराएंगे.
इस दिन होगा लोकसभा स्पीकर का चुनाव
मोदी कैबिनेट 3.0 के शपथ ग्रहण और विभागों के बंटवारे के बाद अब संसद सत्र की तारीख तय हो गई है. वहीं, 27 जून से राज्यसभा का पहला सत्र बुलाया गया है. नए सदस्यों के शपथ ग्रहण के साथ ही इस सत्र में लोकसभा स्पीकर का भी चुनाव भी होगा.
First Session of 18th Lok Sabha is being summoned from 24.6.24 to 3.7.24 for oath/affirmation of newly elected Members, Election of Speaker, President’s Address and discussion thereon. 264th Session of Rajya Sabha will commence on 27.6.24 and conclude on 3.7.24. https://t.co/8OCbfg4CT1
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 12, 2024