Parliament Winter Session 2024 Live: संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो गया है. ये सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. सेशन के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन परिसर में हंस द्वार के नजदीक महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी उसके बाद राज्यसभा और लोकसभा सत्र चले. हालांकि, संभल मुद्दे को लेकर संसंद में हंगामे के चलते दोनों ही सदनों के सत्र की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई. आज सुबह 11 बजे से फिर कार्यवाही शुरू होनी है. ऐसे में एक बार फिर विपक्ष संसद में हंगामा कर सकते हैं.
आज 11 बजे से शुरू होगी कार्यवाही
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन खूब हंगामा देखने को मिला. दरअसल, विपक्ष कुछ मुद्दों को लेकर आक्रमक है जिसके कारण पूरा सत्र हंगामेदार रह सकता है. अडानी और संभल मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने संसद में खूब हंगामा किया, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही 27 नवंबर तक स्थगित कर दी गई. अब ये कार्यवाही आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी.
संविधान दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू ने किया संबोधित
वहीं, 26 नवंबर को संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ थी. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान को देश का सबसे पवित्र ग्रंथ बताते हुए कहा था कि राष्ट्र ने संविधान के माध्यम से सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के अनेक बड़े लक्ष्यों को प्राप्त किया है. उन्होंने कहा- “हमारा संविधान, हमारे लोकतांत्रिक गणतंत्र की सुदृढ़ आधारशिला है. हमारा संविधान, हमारे सामूहिक और व्यक्तिगत स्वाभिमान को सुनिश्चित करता है.” राष्ट्रपति ने आगे कहा- “बदलते समय की मांग के अनुसार नए विचारों को अपनाने की व्यवस्था हमारे दूरदर्शी संविधान निर्माताओं ने बनाई थी. हमने संविधान के माध्यम से सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के अनेक बड़े लक्ष्यों को प्राप्त किया है.”
इसके साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू ने डॉ बाबासाहब भीमराव आंबेडकर के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा- “बाबासाहब आंबेडकर की प्रगतिशील और समावेशी सोच की छाप हमारे संविधान पर अंकित है. संविधान सभा में बाबासाहब के ऐतिहासिक संबोधनों से यह तथ्य स्पष्ट होता है कि भारत, लोकतंत्र की जननी है.”
संसद में हंगामे के आसार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार शीतकालीन सत्र में महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद से पारित कराने का प्रयास करेगी, जिसमें क्फ बिल समेत 16 विधेयक शामिल हैं. विपक्ष कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है. ऐसे में संसद में फिर से हंगामा देखने को मिल सकता है.